शहर-राज्य

New Ropeway project: केदारनाथ 9 घंटे का सफर 36 मिनट में होगा पूरा, केंद्र सरकार ने दी रोप-वे बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी

New Ropeway project:
केदारनाथ के श्रद्धालुओं को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। केदारनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को आप उंची और लंबी चढ़ाई से राहत मिलने जा रही है।

क्योंकि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम की पर्वतमाला परियोजना के तहत सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोप-वे परियोजना को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सरकार केदारनाथ के श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए 12.9 किलोमीटर का रोप-वे बनाने जा रही है।

इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद केदारनाथ की श्रद्धालु 8-9 घंटे की यात्रा को मात्र 36 मिनट में पूरा कर सकेंगे। इसके अंदर एक साथ अधिकतम 36 लोग बैठकर सफर कर सकेंगे।

4,081 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा केदारनाथ रोप-वे

सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच बनाए जा रहे रोपवे पर केंद्र सरकार 4000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च करेगी।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केदारनाथ रोपवे पर होने वाले खर्च की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोनप्रयाग से केदारनाथ बिच बनने वाले रोपवे को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार इस रोपवे परियोजना पर केंद्र सरकार तकरीबन 4,081 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी।
इस रोपवे के डिजाइन और निर्माण के साथ वित्त, संचालन और हस्तांतरण (DBFOT) मोड पर विकसित किया जाएगा।

इसके अलावा इस रोपवे को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में विकसित किया जाएगा। पाठकों को बता दें कि इसे सबसे उन्नत ट्राई-केबल डिटैचेबल गोंडोला (3एस) तकनीक पर आधारित बनाया जाएगा। यह रोपवे प्रतिदिन 18,000 यात्रियों को ले जाने का काम करेगा।

Back to top button