देश-विदेश

न्याय प्रक्रिया होगी सुगम : पंजाब ,हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़,गुजरात हाईकोर्ट को मिले नए न्यायाधीश

राजस्थान के लोगों को न्याय मिलने में अब कुछ आसानी हो जाएगी। उनके केसों पर जल्द सुनवाई होगी। गुजरात हाईकोर्ट को आठ नए न्यायाधीश मिले हैं। इसके अलावा पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में भी तीन न्यायाधीशों की स्थाई नियु​क्ति हुई है। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में हुई सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी नियु​क्ति मिली है। वहीं छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों का एक साल कार्यकाल बढ़ाने का भी बैठक में फैसला लिया गया। कॉलेजियम की बैठक में ज​स्टिस बीआर गवई और ज​स्टिस सूर्यकांत भी शामिल हुए थे।


सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि कॉलेजियम की बैठक में गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रुप में लियाकाथुसैन शम्सुद्दीन परिजादा, रामचंद्र ठाकुरदास वच्छानी, जयेश लखंशीभाई ओडेद्रा, प्रणव महेशभाई रावल, मूलचंद त्यागी, दीपक मनसुखलाल व्यास, उत्कर्ष ठाकोरभाई देसाई और रोहनकुमार कुंदनलाल चुड़ावल की नियु​क्ति को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में ज​स्टिस सुमित गोयल, ज​स्टिस सुदी​प्ति शर्मा और ज​स्टिस कीर्ति सिंह को स्थायी​ न्यायाधीश के रुप में नियु​क्ति दी गई है। अपने बयान में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कहा गया कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रुप में जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल और जस्टिस संजय कुमार जायसवाल का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है।


लोगों को मिलेगा जल्द न्याय
हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियु​क्ति होने के बाद लोगों को जल्द न्याय मिलेगा। न्यायाधीशों की कमी के कारण लोगों को न्याय मिलने में देरी हो रही है। जिन लोगों के मामले अदालतों में विचाराधीन हैं, उनको न्यायाधीशों की कमी के कारण न्याय मिलने में देरी हो रही थी। अब न्यायाधीशों की कुछ हद तक कमी दूर हो गई है। ऐसे में लोगों को न्याय मिलने में आसानी होगी और उनको जल्द न्याय मिलेगा।

Back to top button