राजस्थान

Special Trains: राजस्थान से गुजरात-मुंबई जाने वालों का सफर होगा आसान, रेलवे 6 मार्च से चलाएगा स्पेशल ट्रेन, रतलाम में भी होगा ठहराव, जानें पूरी टाइमिंग

Special Trains: राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ते दबाव के चलते यात्रियों को राहत दी है। यात्रियों के दबाव के चलते खातीपुरा से मुंबई और वलसाड के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णंय लिया है। इससे लंबी वेटिंग की समस्या जिन लोगों के सामने परेशानी आ रही थी उन्हें अब राहत मिलेगी।

वलसाड-खातीपुरा स्पेशल ट्रैन
अधिक जानकारी के लिए बता दे की रेलवे अधिकारियोें के अनुसार 6 मार्च से 27 मार्च तक (4 ट्रिप) वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल संचालित होगी। यह वलसाड को दोपहर 1.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 8:10 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।

खातीपुरा(जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
जानकारी के अनुसार यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 से 28 मार्च तक (4 ट्रिप) खातीपुरा से शुक्रवार को शाम 7:05 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 12 बजे वलसाड पहुंंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
इस ट्रैन के संचालन से कई रज्यों के बिच कनेक्टिविटी बढ़ेगी , स्पेशल ट्रैन के ठहराव की बात करें तो रतलाम, मंदसौर, नीमच, उधना, वडोदरा, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा स्पेशल ट्रैन
रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बता दे की मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल हफ्ते में 3 दिन 3 मार्च से 29 मार्च तक (12 ट्रिप) संचालित होगी।

मुम्बई सेट्रल-खातीपुरा स्पेशल ट्रैन का टाइम टेबल
यह स्पेशल ट्रैन मुम्बई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को रात 10:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी।

वापसी का समय
इसी प्रकार खातीपुरा (जयपुर)-मुम्बई सेट्रल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 से 30 मार्च तक (12 ट्रिप) संचालित होगी। यह खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व रविवार को शाम 7: 05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रूकेगी
यह ट्रेन आवाजाही के दौरान वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, साबरमती, बोरीवली, पालघर, वापी , महेसाना, , ब्यावर, अजमेर, किशनगढ व जयपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Related Articles

Back to top button