मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जोरों पर, रतलाम में 80000 तो देवास में 57000 स्मार्ट मीटर लगाए गए

इंदौर पहले नंबर पर तो दूसरे नंबर पर उज्जैन तथा तीसरे नंबर पर रतलाम शहर है।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर योजना के तहत मालवा निमाड़ में अब तक 11 लाख 25 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इसमें ऑनलाइन मीटर रीडिंग व बिलिंग हो रही है। ऑनलाइन बिल जारी किए जा रहे हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा पांच लाख स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं तो उज्जैन शहर में 83 हजार,रतलाम में 82 हजार, देवास में 56 हजार, खरगोन में 44513 स्मार्ट मीटर लगे हैं। यानी देवास व खरगोन स्मार्ट मीटर लगाने में चौथे व पांचवें नंबर पर है। उज्जैन में करीब एक लाख 27 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की तुलना में 83 उपभोक्ताओं के यहां पर मीटर लगाए गए हैं। अब 44 हजार लोगों के यहां पर स्मार्ट मीटर लगाए जाना बाकी है। इसके लिए कार्य किया जा रहा है ताकि हर घर व दुकान में स्मार्ट मीटर संचालित हो सके। इसके लिए ठेका कंपनी को टारगेट दिया गया है। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अन्य शहरों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है।
ये क्षेत्र पूर्णतः स्मार्ट मीटरीकृत घोषित

बिजली कंपनी क्षेत्र के महू, खरगोन शहर, झाबुआ, थांदला अब तक पूर्णतः स्मार्ट मीटरीकृत नगरीय क्षेत्र घोषित किए जा चुके हैं। यानी यहां पर शत-प्रतिशत मीटर लगाए गए हैं। विद्युत कंपनी के अन्य नगरीय क्षेत्रों में 60 से लेकर 95 प्रतिशत बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटरीकरण का कार्य हो चुका है।

इंदौर के बाद उज्जैन में सबसे ज्यादा मीटर

इंदौर शहर के बाद सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर उज्जैन में स्थापित किए जा चुके हैं। बाकी के उपभोक्ताओं के यहां पर भी मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है। अनूप कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, बिजली कंपनी

Back to top button