December 25, 2024

liquor shops : जिले की 47 मदिरा दुकानें 28 प्रतिशत उंचे दामों पर हुई नीलाम,शेष दुकानों की नीलामी 19 मार्च को,282 करोड से अधिक होगी शासन की आय

wine

रतलाम,16 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले की मदिरा दुकानों की नीलामी प्रक्रिया के शुरुआती दो चरणों के बाद जिले के कुल 29 समूहों की 99 दुकानों में से चौदह समूहों की 47 दुकानों की नीलामी हो चुकी है और इस नीलामी में शासन को पिछले वर्ष की तुलना में 28 प्रतिशत से अधिक राशि प्राप्त होने वाली है। शेष बची 52 दुकानों की इ टेण्डरिंग अब 19 मार्च को होगी। इन दुकानों की नीलामी के लिए शासन ने आरक्षित मूल्य 172 करोड 51 लाख रु. से अधिक निर्धारित किया है और आनलाइन टेण्डर में इससे अधिक राशि के प्रस्ताव प्राप्त होना है। कुल मिलाकर शासन को जिले के आबकारी ठेकों से इस साल 282 करोड 74 लाख रु. से अधिक राशि प्राप्त होना है।

सहायक आबकारी आयुक्त सुश्री नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक कुल चौदह समूहों की 47 दुकानों की नीलामी हो चुकी है। इन दुकानों के लिए शासन का निर्धारित मूल्य 110 करोड 22 लाख रु. से अधिक रखा गया था। इसकी तुलना में शासन को कुल 116 करोड 77 लाख रु. की बोली प्राप्त हुई है,जो कि पिछले वर्ष प्राप्त राशि से 28.19 प्रतिशत अधिक है।

सुश्री श्रीवास्तव के मुताबिक इनमें सर्वाधिक बोली सैलाना समूह की चार देशी विदेशी मदिरा की कम्पोजिट दुकानों के लिए प्राप्त हुई। सैलाना समूह के लिए शासन का आरक्षित मूल्य 8 करोड 22 लाख रु. से अधिक रखा गया था,जबकि यह दुकान आरक्षित मूल्य से 46 प्रतिशत अधिक दर पर लिया गया है। शासन के आरक्षित मूल्य की तुलना में यह समूह 10 करोड 1 लाख 1 हजार 151 रु. में नीलाम हुआ है। पिछले वर्ष इस दुकान का मूल्य 6 करोड 85 लाख रु. से अधिक था,जबकि इस बार यह दस करोड से अधिक मूल्य पर नीलाम हुई है। इसके विपरित शहर के रेलवे कालोनी समूह पिछले वर्ष की तुलना में मात्र 18 प्रतिशत अधिक राशि में नीलाम हुआ है। रेलवे कालोनी समूह की दो कम्पोजिटट दुकानों से पिछले वर्ष शासन को कुल 9 करोड 88 लाख 75 हजार रु. प्राप्त हुए थे,जबकि इस बार यह 11 करोड 75 लाख रु. में नीलाम हुई है।

सुश्री श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के शेष बचे 15 समूहों की कुल 52 दुकानों के लिए अब 19 मार्च को इ टेण्डरिंग की जाएगी। इसके लिए 19 मार्च की दोपहर तीन बजे तक आनलाइन टेण्डर स्वीकार किए जाएंगे और फिर इसी दिन खोले जाएंगे। जिसका उच्चतम आफर प्राप्त होगा उसे दुकानें सौंपी जाएगी। सुश्री श्रीवास्तव के मुताबिक इस बार प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू की गई है,जिसमें अब देशी व विदेशी मदिरा एक ही कम्पोजिट दुकान पर उपलब्ध होगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds