Road accident/घर से बिना बताये निकली युवती की सड़क दुर्घटना में मौत , हादसे में युवती की गर्दन रेलिंग के तार से कट कर अलग हुई
जबलपुर ,06 नवंबर (इ खबरटुडे)।शराब पीकर दोपहिया वाहनों में तेज रफ्तार ड्राइविंग का चलन बढ़ता जा रहा है। इसी चलन के कारण शुक्रवार देर रात एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार युवक गंभीर हालत में होकर जीवन मृत्य के बीच संघर्ष कर रहा है।
घटना गर्ल्स क्राइस्ट चर्च स्कूल के सामने शुक्रवार रात करीब 11:45 बजे की है। घटनास्थल पहुंचे ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि अकुई चुरहट जिला सीधी निवासी रेणु ठाकुर पिता प्रेम लाल गोंड, 25 वर्ष अपनी बहन के साथ सैनिक सोसायटी दाना बाबा मदन महल क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। यहां रहकर वो निजी क्षेत्र में नौकरी कर रही थी।
शुक्रवार रात वो घर पर आग ताप रही थी। तभी एक युवक उसके घर पहुंचा। युवती बिना किसी से कुछ बताए युवक के साथ उसकी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से निकल गई। युवक शराब के नशे में धुत था। नागराज चौक से तैयब अली पेट्रोल पंप मार्ग पर दोनों तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से चले आ रहे थे।
तार से कट गई गर्दन
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क के किनारे पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ से जा टकराई। जिसके बाद दोनों मोटरसाइकिल से उछलकर दूर जा गिरे। फुटपाथ पर बनाई गई रेलिंग के तार पर युवती की गर्दन पड़ी जो कट गई। गर्दन पर गहरे घाव हो गए। मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया
प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से युवक को विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया। जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
ब्लूम चौक पर भी हो चुका है हादसा
शराब पीकर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वाले कुछ दिन पूर्व ब्लूम चौक पर हादसे की वजह बन गए थे। डेढ़ घंटे के भीतर चौक पर 50 मीटर के दायरे में दो हादसे हुए। कार चालकों ने तीन युवकों को गंभीर हालत में पहंचा दिया था।