December 24, 2024

रतलाम / चिकित्सकों के प्रति सम्मान का भाव कायम रहे, रोगियों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिले : संभाग आयुक्त श्री गुप्ता

Sambhagayukt_Nirikshan_5

उज्जैन संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज कार्यकारिणी की बैठक ली

रतलाम, 28 मार्च(इ खबर टुडे)। उज्जैन संभाग आयुक्त संजय गुप्ता एक दिवसीय भ्रमण पर रतलाम आए। स्थानीय डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। कॉलेज की कार्यकारिणी की बैठक ली। कलेक्टर राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज की समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रहे, अस्पताल की सेवाओं में कोई कमी नहीं आए। आमजन तथा समाज में चिकित्सकों के प्रति जो सम्मान भाव है वह कायम रहे, ऐसा प्रयास मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सा के सदैव करते रहें चिकित्सकों का जॉब समाजसेवा का है, जनता को सबसे ज्यादा आपसे अपेक्षा रहती है। अस्पताल में जनता को समय पर सेवा देना सुनिश्चित करें।

संभाग आयुक्त ने बैठक में कहा कि मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय इस क्षेत्र के लिए वरदान है, यहां एक बड़ा क्षेत्र ट्राइबल का है। गरीब ट्राइबल के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय एक बहुत बड़ी सुविधा है। हमें चाहिए कि चिकित्सालय में गुणवत्ता के साथ समय पर सेवाएं दी जाएं। संभाग आयुक्त ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है। मेडिकल कॉलेज की समस्याओं के उच्च स्तर पर समाधान हेतु उनके द्वारा भोपाल स्तर से समन्वय में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण
दौरे पर आए उज्जैन संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान कई कमियां पाई गई जिस पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। संभाग आयुक्त ने अस्पताल की ओपीडी, दवाई वितरण कक्ष, मेडिसिन विभाग, रोगी भर्ती वार्ड, पैथोलॉजी लैबोरेट्री, ब्लड सैंपल कक्ष, डायलिसिस कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया।

डायलिसिस तथा एक्स-रे रजिस्टर का निरीक्षण किया। डायलिसिस की संख्या कम पाई जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुसार रोगियों को डायलिसिस सुविधा का लाभ दिया जाना चाहिए जो कि अस्पताल में कम संख्या में परिलक्षित हो रहा है। इसी प्रकार भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर फर्श उखड़ा पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की। ब्लड कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि अधिकाधिक डोनेशन को प्रोत्साहित करते हुए ब्लड कलेक्शन की मात्रा में वृद्धि की जाए। इस दौरान संभाग आयुक्त ने शासन की सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ भी पात्र हितग्राहियों को अधिकाधिक संख्या में दिए जाने के निर्देश दिए।

मतगणना कक्षों का निरीक्षण
संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने रतलाम में स्थानीय शासकीय आर्ट एवं साइंस कॉलेज पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत बनाए गए मतगणना परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षो का निरीक्षण करते हुए निर्विघ्न, सुचारू, शांतिपूर्वक मतगणना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री राजेश बाथम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, एसडीएम श्री संजीव पांडे आदि उपस्थित थे।

कलेक्ट्रेट परिसर तथा निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण
संभाग आयुक्त श्री गुप्ता ने कलेक्ट्रेट परिसर तथा निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण भी किया। संभाग आयुक्त ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं, एसडीएम कार्यालय, महिला बाल विकास विभाग आदि कार्यालयो में पहुंचकर कार्यवाहियों का जायजा लिया, कर्मचारियों से चर्चा की। परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण कार्यालय में पहुंचकर लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत सी-विजील एप पर शिकायतों के निराकरण की स्थिति देखी। निर्वाचन कार्यालय के भी विभिन्न कक्षों का भ्रमण करते हुए सुचारू प्रक्रिया के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds