DA Hike: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत बढ़ा, होली पर मिली बड़ी सौगात

DA Hike Update: होली पर्व से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया हैं। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय की सरकारी ने कर्मचारियों का 53 प्रतिशत डीए बढ़ाकर होली के रंग को ज्यादा गहरा कर दिया हैं। सरकार के इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के लाखों कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा हैं और कर्मचारी संगठनों ने छत्तीसगढ़ सरकार का आभार जताया हैं।
कर्मचारी संगठनों की लंबे समय से मांग थी कि जिस तरीके से महंगाई बढ़ रही हैं, उस अनुपात में महंगाई भत्ता यानी डीए की बढोतरी नहीं हो रही हैं। कर्मचारियों द्वारा सरकार से बार-बार मांग की जा रही थी। कर्मचारियों की मांग को देखते हुए सरकार ने उनकी अनुमान से ज्यादा महंगाई भत्ते का तोहफा दिया हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने वीरवार को कर्मचारियों को डीए देने की घोषणा कर दी। होली पर्व पर सरकार की तरफ से कहा कि कर्मचारियों के 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलने वाला हैं। इससे पहले दूसरे राज्यों की सरकार की तरफ से भी डीए की बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार ने चार प्रतिशत, महाराष्ट्र सरकार की तरफ से आठ प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया था।
इसके अलावा मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जा चुकी हैं। इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से आठवें वेतन आयोग की लागू करने की घोषणा की थी। केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से लगातार कर्मचारियों को तोहफा देने का सिलसिला जारी हैं। अब तक जिन राज्यों ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की हैं, उसमें सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ की सरकार ने 53 प्रतिशत बढ़ाया हैं। अन्य राज्यों की सरकार की तरफ से भी जल्द ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती हैं।