कारोबारशहर-राज्य

यूपी में 875 एकड़ में बनेगा देश का पहला टेक्सटाइल मशीनें बनाने का पार्क, डेढ़ लाख लोगो को मिलेगा रोजगार

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने उद्योग को बढ़ाव देने के लिए अनेक योजनाएं बनाई जा रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार ने उत्तप्रदेश को कपड़ा उद्योग को मजबूत करने के लिए टेक्सटाइल मशीन बनाने के लिए बड़ा केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत लखनऊ में 1000 एकड़ में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क स्थापित किया जा रहा है।
इसी के साथ योगी सरकार की तरफ से कानपुर में देश का पहला टेक्सटाइल से संबंधित मशीनें बनाने का औद्योगिक पार्क स्थापित करने की योजना बनाई है। यह पार्क 875 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा। इसको बनाने के लिए योगी सरकार की तरफ से सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इस पार्क की स्थापना से रोजगार के 1.5 लाख अवसर सृजित होंगे।

विदेश से आती है प्रति वर्ष 40 हजार करोड़ रुपये की मशीनंे

देश में कपड़ा उद्योग के लिए अधिकतर मशीनों को विदेशों से मंगाई जाती है। अनुमान के अनुसार प्रति साल 40 हजार करोड़ रुपये की शमीन विदेश से मंगवाई जाती है। कानपुर में टेक्सटाइल मशीन पार्क की स्थापना होने के बाद इन मशीनों को विदेश नहीं मंगवाया जाएगा। इन मशीनों की आपूर्ति कानपुर में स्थापित होने वाले टेक्सटाइल मशीन पार्क से होने लगेगी। टेक्सटाइल से जुड़े कारोबारियों को सस्ती मशीनें मिलने लगेंगी। पार्क की स्थापना से कपड़ा उत्पादन के साथ ही रेडिमेड वस्त्रों के निर्माण की लागत में भारी कमी आएगी।

टेक्सटाइल क्षेत्र का मैनचेस्टर बनेगा कानपुर
पार्क के स्थापित हो जाने पर कानपुर फिर से टेक्सटाइल क्षेत्र का मैनचेस्टर कहे जाने का गौरव प्राप्त करेगा। उद्यमी रविभूषण अरोड़ा के मुताबिक कानपुर में स्थापित होने वाले इस मशीन पार्क में इकाइयां स्थापित करने के लिए दक्षिण कोरिया, चीन, जापान, ताइवान तथा यूरोपीय देशों में टेक्सटाइल की मशीनें बनाने वाले उद्यमियों से बात हुई है। तमाम उद्यमी कानपुर पार्क में अपनी यूनिट स्थापित करने को तैयार हैं।

Back to top button