December 27, 2024

स्वच्छता के पुरस्कार जीतने का दावा,लेकिन हकीकत में बिलकुल उलट,बरसों महीनों से साफ नहीं हो रही शास्त्री नगर की नालियां,बदबू और सडांध से परेशान है लोग

gutter1

रतलाम,20 मई (इ खबरटुडे)। कहने को तो रतलाम की नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण के पुरस्कार जीतने के दावे करती है,लेकिन असलियत इससे ठीक उलटी है। शहर के कई इलाकों में स्वच्छता का पूरी तरह अभाव है। शास्त्री नगर जैसी पास कालोनियों में लम्बे समय से नालियों की सफाई नहीं हो रही है। जाम हो चुकी नालियों की बदबू और सडांध से यहां के रहवासी खासे परेशान है।

नगर निगम द्वारा यूं तो स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट रेंकिंग पाने के दावे किए जाते है,लेकिन शहर की शास्त्री नगर जैसी पाश कालोनी की स्थिति नगर निगम के इन दावों की पोल खोल देती है। शास्त्री नगर में कई नालियों की लम्बे समय से सफाई नहीं हुई है।

शास्त्री नगर मेन रोड की कृषि उपज मण्डी से सटी नाली की सफाई को महीनों बीत चुके है। नाली में गन्दा पानी जमा हुआ है और इसकी बदबू और सडांध से यहां के रहवासी खासे परेशान है। गन्दी नाली की वजह से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है।

शास्त्री नगर मेन रोड पर निवासी कर रहे शहर के प्रख्यात चिकित्सक डा. केसी पाठक ने बताया कि उनके घर के पीछे की नाली की सफाई कई महीनों से नहीं हुई है। नाली में जमा गन्दे पानी की बदबू से यहां के रहवासियों की जीवन दूभर हो गया है। डा. पाठक के मुताबिक इस नाली की स्थिति ऐसी है कि ना तो मशीनों की मदद से इसकी सफाई की जाती है ना ही कोई सफाई कर्मी कभी इसे साफ करने की कोशिश करता है।

शास्त्री नगर की यह नाली,कालोनी से गुजरने वाले नाले में मिलती है,लेकिन नाली में जमे कचरे और जाम की वजह से नाली का गन्दा पानी नाले तक भी नहीं पंहुच पा रहा है।

जल्दी ही होगी सफाई

क्षेत्रीय पार्षद मनीषा विजयसिंह चौहान का कहना है कि शास्त्री नगर मेन रोड को फोरलेन में परिवर्तित किए जाने के बाद नाले की पुलिया के चौडीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया था। पुलिया के चौडीकरण के लिए नाले में मिलने वाली नालियों को रोका गया था। इसी वजह से नागरिकों को कुछ परेशानी झेलना पडी है। लेकिन अब पुलिया का निर्माण पूरा हो चुका है और जल्दी ही नालियों की सफाई करवा दी जाएगी ताकि नालियों का सारा पानी मुख्य नाले तक आसानी से पंहुच सके। श्रीमती चौहान के मुताबिक आगामी दो तीन दिनों में समस्या का समाधान हो जाएगा। नगर निगम के सफाई प्रभारी एपी सिंह का कहना है कि जल्दी ही इन नालियों को साफ करने का अभियान चलाया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds