May 3, 2024

Honore : कुरान पर हिंदी मे महागीत ईश्वर प्रेरणा की रचना निसंदेह महान कार्य हैं-डा. शोभना तिवारी

पंडित मुस्तफा आरिफ के जन्मदिन पर उनका डाक्टर शिवमंगलसिंह सुमन शोध संस्थान द्वारा सम्मान

रतलाम, 20 मई (इ खबर टुडे)। वरिष्ठ पत्रकार और लेखक पंडित मुस्तफा आरिफ के जन्मदिन और उनके महागीत ईश्वर प्रेरणा के 7वें अध्याय की प्रस्तुति की यूट्यूब पर शुरुआत होने पर डाक्टर शिवमंगलसिंह सुमन शोध संस्थान द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान की निदेशक और समारोह की मुख्य अतिथि डाक्टर शोभना तिवारी पंडित मुस्तफा एक बहुत बड़ा काम कर रहैं जो हमारे लिए हीं नहीं संपूर्ण देश के लिए गौरव की बात है। ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसका श्रेय हमारे ही बीच के व्यक्तित्व को जाता हैं।

डाक्टर शोभना तिवारी ने अपने उद्बोधन मे जानकारी दी डॉक्टर शिवमंगलसिंह सुमन गीता और रामायण के नियमित वाचक थे, साथ ही कुरान का पाठ भी नियमित सस्वर करते थे, शायद यहीं बात है कि आज हम पंडित मुस्तफा का जन्म दिन मनाकर उनके कृति और कृतित्व की अनुमोदना करने के लिए उनकी छत्र छाया मे एकत्रित हुए है।

डाक्टर शौभना तिवारी ने कहा कि ये एक गौरव और सम्मान की बात है कि ईश्वर ने पंडित मुस्तफा आरिफ को ये भाव प्रदान किए नेक तोफीक दी कि वे कुरान की बातो को ईश स्तुति और हम्द के जरिए महागीत के रूप मे सरल हिंदुस्तानी यानी भारत की बोलचाल की भाषा मे लोगो तक पहुंचाएं।

अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में पंडित मुस्तफा आरिफ ने कहा कि संसार के सारे धर्म कर्म प्रधान है, और सब के भाषाएं विभिन्न व प्राचीन है। इन धर्म ग्रंथो के सत्व को लोगो तक पहुंचाने के लिए उनको आज प्रचलित भाषा में समझाना जरूरी है। मेने कुरान शरीफ को सरल हिंदी ऊर्दू यानि हिंदुस्तानी में महागीत ईश्वर प्रेरणा के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास किया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए सुप्रसिद्ध शायर अब्दुस्सलाम खोकर ने कहा कि कुरान का संदेश जिस प्रकार से लोगो तक पहुंचना चाहिए नहीं पहूंचा। मेरे मतानुसार सभी धर्म ग्रंथ मार्गदर्शक होते है, बशर्ते कि लोग उनको मानें, लेकिन विडंबना हैं कि लोग धर्म ग्रंथो को मानते तो है जानते नहीं हैं। श्री खोकर ने कहा कि आज भी कुरान को मानने वाले भले ही अधिक हो लेकिन जानने वालो की कमी है। बहुत से लोग आज भी इमाम के पीछे खड़े होने का मतलब यहीं समझते है कि इमाम के पीछे खड़े हो जाए उनकी कश्ती पार हो जाएगी।

समारोह के संचालक अभिभाषंक और कवि युसुफ जावेदी एडवोकेट ने पंडित मुस्तफा का परिचय कराकर बताया के देश के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक होने के साथ वे हिदी के निष्णात कवि भी है। पंडित मुस्तफा आरिफ ने हिंदी मे महागीत कुरान की शिक्षाओ से प्रेरित होकर लिखा है, 10000 पद और 18 अध्याय की इस महान रचना का शीर्षक है ईश्वर प्रेरणा। जिसके 6 पद वे प्रतिदिन यूट्यूब पर बड़े सवेरे पेश करते हैं। शीघ्र ही प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान उनके गीत कहती है सुरे रहमान पर आधारित 41 पदो की हम्द ‘कहती हैं सूरे रहमान’ के एल्बम पर कार्य शुरु करेंगे। जिसके गायक व संगीतकार एआर रहमान स्वयं होंगे।

समारोह में हिम्मत गेलड़ा, डाक्टर दिनेश तिवारी, सिद्दीक रतलामी, लक्षमण शर्मा, ललित विजय, एडवोकेट नसीमा जावेदी, शिव भाटी, प्रतिष्ठा तिवारी और पीरुलाल डोडियार सहित अनेक गणमान्य नागरिक ने पंडित मुस्तफा आरिफ का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। आभार युसुफ जावेदी एडवोकेट ने व्यक्त किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds