आलेख-राशिफल

राशन कार्ड में केंद्र सरकार करेगी बदलाव, करोड़ों लोग होंगे प्रभावित

केंद्र सरकार की तरफ राशन कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव करने वाली है। राशन कार्ड में इस बदलाव के बाद फर्जी तरीके से बने हुए राशन कार्ड धारक प्रभावित होंगे। जहां पर राशन कार्ड का दुरुपयोग करने वाले लोग इस लिस्ट से बाहर हो जाएंगे। राशन कार्ड में बदलाव की यह योजना सरकार द्वारा इस सप्ताह लागू करने की आशंका है।


इसके कारण करोड़ों लोग प्रभावित होंगे, हालांकि इससे सरकार की मिल रही योजनाओं का पात्र लोगों पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शिता लाने के लिए यह बदलाव कर रही है। नए नियम के तहत सरकार लोगों के डिजिटल राशन कार्ड जारी करने जा रही है। डिजिटल कार्ड बनने के बाद राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शी होंगे और पात्र लोगों को ही सरकार की राशन वितरण प्रणाली का लाभ मिल सकेगा।


कई प्रदेशों में आ चुका है कि लोगों ने फर्जी तरीके से बीपीएल कार्ड बनाए हुए है और सरकार की योजना का लाभ ले रहे है। केंद्र सरकार की तरफ से एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना का लागू करने वाली है। डिजिटल राशन कार्ड बनने के बाद पात्र लोग देश के किसी भी हिस्से में जाकर अपना राशन ले सकेंगे, क्योंकि पूरा रिकार्ड डिजिटल हो जाएगा। इसके बाद यह पता चल जाएगा कि इस व्यक्ति ने पहले राशन लिया है या नहीं।

गलत तरीके से बने बीपीएल कार्ड धारक हो जाएंगे लिस्ट से बाहर
एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड को पूरी तरह से डिजिटल बनाया जाएगा। इस कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा और पात्र व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी जुड़ जाएगा। आधार कार्ड जुड़ने के बाद उस व्यक्ति की आर्थिक जानकारी विभाग के पास उपलब्ध हो जाएगी।


अगर वह व्यक्ति योजना के पात्र नहीं है तो उनको बीपीएल की लिस्ट से बाहर हो जाएंगे। डिजिटल राशन कार्ड से गलत तरीके से बीपीएल कार्ड बनवाने वाले लोग लिस्ट से बाहर हो जाएंगे और केवल पात्र लोगों को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

Back to top button