कारोबार

पर्सनल लोन लेने के फायदे और नुकसान, सोच-समझकर और जांच परखकर लें पर्सनल लोन

यदि आप पर्सनल लोन लेने जा रहे हैं तो इसको फायदे और नुकसान पहले ही देख लें। हम बताएंगे आपको पर्सनल लोन लेने के लाभ और हानि। कई बार व्य​क्ति को पूरी जानकारी नहीं होती, इसलिए उसे नुकसान भी हो सकता। इसके अलावा लोन के अन्य प्रकार के विकल्प भी हैं, आप लोन लेने से पहले सभी प्रकार के पहलुओं पर विचार कर सकते हैं। पर्सनल लोन की प्रक्रिया काफी आसान होती है और यह तेजी से भी मिलता है। सभी बैंक पर्सनल लोन के लिए अलग-अलग ब्याज दर्ज वसूल करते हैं। इसलिए आपको देखना है कि किस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहिए। लोन की ब्याज दर समय-समय पर बदलती भी रहती हैं।


बैंक देते हैं ऑफर
पर्सनल लोन के लिए आपको कागजात भी बहुत कम देने पड़ते हैं। इसमें कुछ गिरवी भी नहीं रखना पड़ता। समय-समय पर बैंक इसके लिए ऑफर भी देते रहते हैं। इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पूरा करने के लिए पर्सनल लोन सबसे अच्छा विकल्प है। इसकी वजह है कि इसमें ज्यादा कागजी प्रक्रिया पूरी करने की जरूरत नहीं होती है। कई बार तो बैंक आपको प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन का ऑफर देते हैं। इसमें बस कुछ ही स्टेप में घर बैठे रकम आपको खाते में आ जाती है। इससे आपकी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पूरी हो सकती है। जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी या शादी-विवाह का खर्च। लेकिन, पर्सनल लोन लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।


लोन लेने के काफी लाभ
पर्सनल लोन में सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको लोन लेने के कारण की जानकारी देने की जरूरत नहीं होती है। कार लोन या गृह लोन में आपको बैंक को बताना पड़ता है कि आप गाड़ी या घर खरीदने के लिए लोन ले रहे हैं। पर्सनल लोन की प्रक्रिया काफी आसान और तेज होती है। कई बैंक और वित्तीय संस्थान पूरा प्रोसेस ऑनलाइन ही पूरा कर लेते हैं। इसमें कुछ गिरवी रखने की भी जरूरत नहीं होती है। इसलिए यह उन लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प बन जाता है, जो अपनी कोई चीज गिरवी नहीं रखना चाहते हैं।


लोन की लंबी अव​धि
पर्सनल लोन की अव​धि आप अपनी मर्जी से तय कर सकते हैं। इसकी अव​धि एक साल या पांच साल तक हो सकती है। ऐसे में आपको अपनी कमाई और बजट के हिसाब से कर्ज चुकाने की आसानी रहती है। पर्सनल लोन की ब्याज दर काफी अधिक होती है। यह अनसिक्योर्ड लोन होता है। इसलिए आपको 10 से 24 फीसदी तक का ब्याज देना पड़ सकता है। पर्सनल लोन लेने का प्रोसेस काफी आसान है।


लोन के नुकसान
पर्सनल लोन की ब्याज दर काफी ज्यादा होती हैं। इसमें आपको बैंक के​ अनुसार 10 से 24 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ सकता है। हर बैंक की ब्याज दर अलग-अलग होती है। आजकल अमूमन 12 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिल जाता है। पर्सनल लोन लेते समय Processing fees, prepayment penalties और अन्य हिडेन चार्ज (hidden charges) भी हो सकते हैं। इससे आपके लोन की कुल लागत बढ़ सकती है और यह महंगा पड़ सकता है।


कितना सही है लोन लेना
पर्सनल लोन आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। आपको पहले अपनी आर्थिक स्थिति का आकलन करना चाहिए। लोन लेने से पहले यह देख लें कि आपका कोई मित्र या सगा-संबंधी आपको पैसे उधार दे सकता है या नहीं। यदि लोन के अलावा कोई अन्य विकल्प है तो वह काफी सस्ता पड़ता है। लोन लेना आपका आ​खिरी विकल्प होना चाहिए।

Back to top button