November 25, 2024

Blackmailer Arrested : कालेज छात्रा के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडीया पर अपलोड कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रतलाम,02 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कालेज की एक छात्रा के अंतरंग फोटो सोशल मीडीया प्लेटफार्म पर अपलोड कर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने धर दबोचा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,पीडीत छात्रा ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को की गई अपनी शिकायत में बताया था कि वह एक पुस्तकालय में बैठकर पढाई करती है। विगत 17 अक्टूबर को छात्रा लाइब्रैरी के वाशरुम में गई थी,कि इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका अंतरंग फोटो ले लिया। अज्ञात आरोपी ने एक फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी के माध्यम से यह फोटो छात्रा को भेज कर इन्स्टाग्राम के माध्यम से छात्रा को काल करके उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। पीडीत छात्रा की शिकायत पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।

सायबर क्राईम की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहूल लोढा ने सायबर सेल को आरोपी की फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी की जांच कर आरोपी का पता लगाने के निर्देश दिए। सायबर सेल ने सोशल मीडीया प्लेटफार्म से उक्त फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बनाने वाले आरोपी का पता लगाया तो मालूम पडा कि आरोपी का नाम जार्ज मैथ्यूज पिता क्लैमेन्ट मैथ्यूज 20 है और वह अस्सी फीट रोड पर स्थित स्नेह नगर में रहता है। आरोपी का पता लगने पर पुलिस की एक टीम ने आरोपी को उसके घर से धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. पंकज राजपूत व प्र.आर. मनमोहन शर्मा (सायबर सेल), आर मयंक व्यास (सायबर सेल), आर.309 नब्बू डामोर, आर.189 विजय वसुनिया की सराहनीय भूमिका रही है।

You may have missed