December 26, 2024

insult of nishan sahib/पंजाब में लगातार दूसरे दिन बेअदबी पर हत्या:कपूरथला में निशान साहिब के अपमान के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

punjab

कपूरथला ,19 दिसंबर (इ खबर टुडे)। कपूरथला में निजामपुर मोड़ गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब की बेअदबी के आरोप में पकड़े गए युवक की भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर हत्या कर दी।

हत्या के लिए गुरूद्वारे से ही इसकी अनाउंसमैंट की गई कि सब शस्त्र लेकर आ जाएं। जिसके बाद भीड़ ने अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। इस युवक को रविवार सुबह ही ग्रामीणों ने बेअदबी के आरोप में पकड़ा था। इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ से पुलिस का टकराव हो गया। जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की।

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर धक्कामुक्की हुई। पुलिस ने आरोपी पर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन भीड़ ने एक न सुनी और आरोपी युवक की हत्या कर दी। यह लगातार दूसरा दिन है, जब बेअदबी के आरोपी की हत्या की गई है। इससे पहले शनिवार शाम को अमृतसर में बेअदबी के आरोपी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

एसएसपी गेट पर खड़े रह गए, भीड़ ने खिड़की तोड़ युवक को मार डाला
मौके पर जुटी भीड़ से लाउडस्पीकर पर अपील की गई कि सब अपने हथियार लेकर अंदर आ जाएं। इसके बाद भारी भीड़ खिड़की तोड़कर उस कमरे के अंदर घुस गई, जहां आरोपी युवक को रखा गया था। इसके बाद भीड़ ने युवक को मार डाला।

जिस वक्त यह वाकया हुआ, उस समय कपूरथला के SSP एचपीएस खख भारी पुलिस फोर्स के साथ गेट के बाहर ही खड़े थे। इस घटना से अब पंजाब में पुलिस की स्थिति को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि उनकी मौजूदगी में इस तरह की वारदात हो गई।

​​​​​भीड़ कह रही थी- हमारे हवाले करो, पुलिस हालात न संभाल सकी
पंजाब में शनिवार शाम को अमृतसर के बाद लगातार दूसरे दिन रविवार सुबह कपूरथला में बेअदबी की घटना हुई। कपूरथला के निजामपुर मोड़ गुरद्वारे में एक युवक ने निशान साहिब से छेड़छाड़ की। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और अपनी कैद में रख लिया। इसका पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची और युवक को ले जाने की कोशिश की। जिसके बाद वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया है। भीड़ मांग करती रही कि आरोपी को उनके हवाले करो।

उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं क्योंकि मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात कहकर हर बार ऐसे आरोपी सजा से बच जाते हैं। भीड़ कहती रही कि वह अपने हिसाब से ऐसे आरोपियों को सजा देंगे। इसके बावजूद पुलिस मौके पर हालात न संभाल सकी और अंत में भीड़ ने उसकी हत्या कर दी। ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया।

युवक का शव लेकर ही अस्पताल आई थी पुलिस : SMO
कपूरथला सिविल अस्पताल के SMO डॉ. संदीप धवन ने कहा कि करीब 22 साल का युवक है। उसका शव सीधे मॉर्चुरी में रखवा दिया गया। जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी। उनके पास कोई नाम या अन्य रिकॉर्ड दर्ज नहीं करवाया गया। अब पोस्टमार्टम से ही पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई।

भागने की कोशिश की, लेकिन 2 घंटे की मेहनत से पकड़ा
गांव वालों ने कहा कि सुबह करीब 4 बजे लोग नितनेम करने के लिए उठे। उस वक्त यह व्यक्ति निशान साहिब की बेअदबी कर रहा था। जब वे पहुंचे तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, उसे 2 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया।

गुरुद्वारा प्रबंधकों के मुताबिक, जब यह युवक गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुआ तो अचानक लाइट चली गई, जिसके बाद आरोपी वहीं छिप गया। लाइट आई तो गुरुद्वारा प्रबंधकों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग निकला। हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया।

शनिवार शाम अमृतसर स्थित दरबार साहिब में हुई थी बेअदबी
इससे पहले अमृतसर स्थित सिख धर्म के सर्वोच्च धार्मिक स्थान श्री दरबार साहिब में एक युवक ने बेअदबी की कोशिश की थी। युवक श्रद्धालु बनकर अंदर घुसा। जब वह श्री गुरू ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेकने पहुंचा तो अचानक जंगला फांदकर मुख्य स्थल पर जा घुसा। उसने वहां रखी श्री साहिब उठा ली। हालांकि वहां मौजूदा कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds