mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

GOld medals : 3 स्वर्ण पदक जीते अब्दुल कादिर का विधायक काश्यप द्वारा सम्मान

रतलाम,01अप्रैल(इ खबर टुडे)। उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय पैरा ओलम्पिक में रतलाम के तैराक अब्दुल कादिर ने विभिन्न श्रेणियों में 3 स्वर्ण पदक जीते। राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए जल्द ही शिविर आयोजित होगा। इसमें अब्दुल कादिर भी भाग लेंगे।

इस उपलब्धि पर विधायक चेतन्य काश्यप ने अब्दुल का सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती के जिला सचिव अनुज शर्मा, तैराकी प्रशिक्षक राजा राठौड़, सलीम आरीफ, जितेन्द्र धुलिया, दिनेश राठौड़, राहुल रांका, रवि पंवार, देवराज यादव, भुपेन्द्र राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

रतलाम हेरिटेज अन्तर्गत आर्ट संडे का आयोजन 3 अप्रैल को
जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में आगामी 3 अप्रैल को शाम 4.00 बजे आर्ट संडे का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय गुलाब चक्कर पर आयोजित होने वाले आयोजन में स्केच, पेंटिंग, ड्राइंग, डूडल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें समस्त आयु वर्ग की प्रतिभाएं भाग ले सकती हैं। आयोजन में प्रतिभागी को स्टेशनरी स्वयं लाना होगी। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मो.नं. 9907537061-7240819629 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button