December 26, 2024

तालिबान की पाकिस्तान को फटकार,कहा – अपने यहां हिंसा के लिए अफगानिस्तान को दोषी न ठहराए

amir khan mutaki

काबुल,02 फरवरी(इ खबर टुडे)। तालिबान ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कहा है कि अपने यहां हिंसा के लिए वह अफगानिस्तान को दोषी न ठहराए। अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा नियुक्त विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के अधिकारियों को इस बात की जांच करनी चाहिए कि उनके देश में आतंकवादी हिंसा के कारण क्या हैं न कि इसके लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराना चाहिए।

खैबर पख्तूनख्वा में सोमवार को हुए आत्मघाती बम हमले में 101 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा था कि हमलावरों ने अफगानिस्तान की धरती पर हमले की साज़िश रची थी। राजधानी काबुल में नशा मुक्ति केंद्र के उद्घाटन के दौरान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार को सोमवार को पेशावर की मस्जिद में हुए विस्फोट की गंभीर जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान आतंकवाद का केंद्र नहीं है और अगर वह दहशतगर्दी का केंद्र होता तो हमले चीन, तजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान तथा अन्य देशों में भी होते।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds