स्वीटी बूरा बोली, दीपक हुड्डा कपड़े उतार पूरी रात पिटाई करता

पूर्व वर्ल्ड बॉक्सर चैंपियन तथा पूर्व कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शादी के बाद से ही दोनों का विवाद बढ़ता रहा है। अब यह जनता के सामने आ चुका है। स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा पर रात को कपड़े उतरवाकर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। दोनों ने अपनी-अपनी तरफ से पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। स्वीटी बूरा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए मारपीट के आरोप लगाए हैं और अपनी तस्वीरें भी दिखाई हैं, जिसमें चोट के निशान नजर आ रहे हैं।
स्वीटी बूरा हिसार की रहने वाली हैं तथा दीपक हुड्डा रोहतक के रहने वाले हैं। दोनों ने आठ जुलाई 2022 को शादी की थी। दोनों ही भाजपा नेता हैं। स्वीटी बूरा ने भाजपा से बरवाला विधानसभा से टिकट मांगी थी, लेकिन मिल नहीं पाई। वहीं दीपक हुड्डा ने महम से 2024 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे।
दहेज के लिए मारपीट के आरोप
स्वीटी बूरा ने दीपक पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए कहा कि दीपक उसके कपड़े उतारकर पूरी रात मारपीट करता था। कभी भी घर से बाहर नहीं निकलते देता था। दीपक ने उसकी गाड़ी पर भी कब्जा कर लिया। उसे घंटों तक कमरे में बंद करके रखा जाता था। दीपक ने उसका फोन भी हेक कर लिया था। वह कब किसे फोन करेगी, यह भी उसे आजादी नहीं थी। स्वीटी ने आरोप लगाए कि शादी के एक महीने बाद ही उसने एक वीडियो देखी, जिससे साफ पता चलता है कि दीपक का लड़कों के साथ रिलेशन है। यह सभी सबूत वह अदालत में दिखाएगी। स्वीटी ने कहा कि वह यह वीडियो अदालत में दिखाकर तलाक मांगेंगी। स्वीटी ने आरोप लगाया कि जब उसने दीपक से इस वीडियो के बारे में सवाल किए तो उसने मारपीट की। दीपक पूरी रात उसके साथ मारपीट करता था।
लव मैरिज की थी, इसलिए सहन किया
स्वीटी ने कहा कि उसने दीपक के साथ लव मैरिज की थी। इसलिए उसने यह सब कुछ सहना पड़ा। उसके परिवार में आज तक किसी का भी रिस्ता नहीं टूटा है। परिवार की खातिर ही वह चुप रही। स्वीटी ने आरोप लगाए हैं कि दीपक उसका तकिये से मुंह दबाकर मुक्के मारता था। जब एक बार उसकी बहन उसके पास आई थी, तब भी दीपक ने उसके साथ मारपीट की थी। उसकी बहन ने पुलिस को भी बुलाया था। पुलिस ने उस समय भी आपसी मामला बताकर केस दर्ज करने से मना कर दिया था।
घर से निकलना बंद करवाया
स्वीटी ने कहा कि दीपक उसे पांच-पांच दिन तक घर में कैद रखता था। उसका घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। उसके पास एक गाड़ी थी, जो दीपक ने अपने काबू में कर ली थी। वह पूरी तरह से उस पर नजर रखता था। उसने उसका फोन भी स्कैन पर लगा रखा था।
वीडियो का कुछ हिस्सा गायब
15 मार्च को हिसार महिला थाने में स्वीटी बूरा और उसके पति दीपक हुड्डा पहुंचे थे। यहां पर स्वीटी अपने पति दीपक के साथ मारपीट करती है। यह वीडियो 24 मार्च को सामने आया। इस पर सफाई देते हुए स्वीटी ने कहा कि दीपक ने मुझे फोन में कुछ दिखाने के लिए अपने पास बुलाया था। इस वीडियो का पहले और आखिरी का कुछ हिस्सा गायब कर दिया गया। पुलिस थाने में दीपक ने मुझे अपशब्द बोले। बाद में मुझे पैनिक अटैक भी आया, लेकिन वह हिस्सा वीडियो से गायब कर दिया। स्वीटी ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि थाने से वीडियो बाहर आना, इसका मतलब पुलिस भी दीपक से मिली हुई है।