November 8, 2024

स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ, मंत्री श्री काश्यप ने पीएम आवास योजना के हितग्रहियों को गृह प्रवेश कराया, 812 हितग्राही लाभान्वित

रतलाम,17 सितंबर( खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत रतलाम के 812 हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने चाबी सोप कर गृह प्रवेश कराया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई-शंभुलाल चन्द्रवंशी, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर राजेश बाथम आदि उपस्थित थें।

मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़े का तथा पीएम आवास योजना 2.0 का शुभारंभ भी हुआ। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी के अलावा मनोहर पोरवाल, सीईओ जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगत सिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य श्रीमती अनिता कटारा, राजु मनोहरलाल सोनी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद परमानन्द योगी, करण कैथवास पार्षद प्रतिनिधि शेरू पठान, राजेन्द्र चौहान, गौरव त्रिपाठी, रमेश पांचाल के अलावा सुश्री अनीता कटारा, अपर कलेक्टर आर एस मंडलोई आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आमजन के लिए लागू की गई योजनाओं का वृहद स्तर पर लाभ नागरिकों को मिल रहा है। आपने कहा कि स्वच्छता अभियान में जन जागरूकता का होना अत्यंत आवश्यक है। श्री काश्यप ने मौजूद जन प्रतिनिधियो से आग्रह किया कि आगे आकर नेतृत्व करते हुए प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करें।

कार्यक्रम में महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने संबोधन में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है, नगर के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वे कचरे का कम से कम उत्सर्जन करे। अपने घरो और दुकानों से निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र तथा राज्य शासन द्वारा हर वर्ग के व्यक्ति के उत्थान हेतु विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाऐं संचालित की जा रही है। हमारा भी कर्तव्य है कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा बीएलसी घटक के 391 हितग्राहियों तथा ईडब्ल्यूएस घटक के 421 हितग्राहियों का गृहप्रवेश करवाया। इस प्रकार कुल 812 हितग्राहियों में से बीएलसी घटक में जुझार सिंह, श्यामा बाई, पेपा बाई, विनोद, भीम सिंह तथा ईडब्ल्यूएस घटक में मनीषा पाटिल, नलिनी यादव, संगीता गोयल, कविता अग्रवाल तथा बिंदु मेहता को कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया।

कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड एम्बेसेडर सीमा अग्निहोत्री, एसएचजी अध्यक्ष प्रियंका बौरासी, विमला वर्मा, फेमिना खान, सुमित्रा राठौड, ईशा अरोरा, सफाई संरक्षक दीपक, राकेश, अमित, प्रकाश, नारायण आदि का उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान किया गया व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर भी किये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds