December 24, 2024

ईद मिलादुन्नबी पर्व पर जबलपुर में पुलिस जवानों पर पथराव,शिवपुरी में भी युवाओ ने कुर्सिया तोड़ी:देखिये वीडियो

jablpure

जबलपुर/शिवपुरी19 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। ईद मिलादुन्नबी पर्व पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की पुलिस की कोशिश को उग्रवादियों की भीड़ ने विफल करने का प्रयास किया। वही शिवपुरी में भी मुस्लिम युवाओ ने रैली के स्थगित होने नाराज होने पर मौके पर रखी कुर्सियों को भी तोड़ दिया।

कोतवाली थाने से गोहलपुर मार्ग पर मछली मार्केट के पास एक संप्रदाय के लोगों ने बम पटाखे फोड़ते हुए पुलिस जवानों पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। जिसके बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्मादी भीड़ को मौके से भगाया।

उन्मादी भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी ने बताया कि उन्माद करने वालों पर काबू पा लिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से मछली मार्केट क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर घटनास्थल पर जगह-जगह क्षतिग्रस्त वाहन और उन्मादी भीड़ के जूते, चप्पल नजर आए।

शिवपुरी में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय ने पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस बीच हर वर्ष के भांति निकाली जाने वाली रैली में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।

हज़ारों की संख्या में जुटी भीड़ को देखते हुए मुश्लिम श्रेस्ठ द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन न होते देख निकाली जाने वाली रैली को स्थगित कर दिया। जिसमें कुछ युवाओं द्वारा रैली के स्थगित होने से नाराज़ होकर मौके पर नाराजगी दिखाई। हालांकि समय रहते आयोजकों ने नाराज युवाओं को कोरोना का हवाला देते हुए समझाई दी गई

पुलिस से हुइ बहस और कुस्रियां भी तोड़ी:
रैली के रद्द होने से मौके पर आए युवाओं में आक्रोश फैल गया। युवाओं ने न केवल पुलिस कर्मियों से बहस की। बल्कि मौके पर रखी कुर्सियों को भी तोड़ दिया। हालांकि समाज के लोगों ने युवाओं को समझाया। जिसके बाद मुश्लिम युवाओं में नाराजगी कम हुई। वहीं जिला प्रशासन ने सहयोग करने पर मुश्लिम वर्ग का धन्यवाद अदा किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds