December 25, 2024

Stock market created history :शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार 49000 पार

sensex

मुंबई ,11 जनवरी (इ खबर टुडे)। शेयर बाजार ने सोमवार को कारोबार के पहले दिन इतिहार रच दिया। सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी के साथ खुला और इसके साथ ही पहली बार सेंसेक्स 49000 अंक के पार हो गया। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 49,269 अंक के स्तर पर रहा।

भारत में कोरोना वैक्सीन की खुशखबरी के साथ ही अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने का रास्त साफ होने के कारण बाजार में उत्साह है। शुरुआती कारोबार में आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में उछाल देखी गई। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी और सेंसेक्स 50 हजार के स्तर को पार कर सकता है।

सुबह 9.30 बजे BSE में 386 अंकों की तेजी रही और यहां 49,169 अंक के स्तर पर कारोबार हुआ। वहीं निफ्टी यानी NSE में 105 अंकों की तेजी रही और यहां 14,448.90 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हुई।

पांच सबसे ज्यादा उछाल वाले शेयर

Infosys +3.44 %
Wipro Ltd +3.15 %
HCL Technologies +2.40 %
Tata Motors Ltd. +2.17 %
Tata Consultancy +1.83 %

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds