January 11, 2025

QT app /क्यू टी जैसी ऑनलाइन ट्रेडिंग ऍप की धोखाधड़ी से सावधान रहने के लिए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जारी की वीडियो एडवाइजरी :देखिये वीडियो

online fraud

रतलाम,24 अगस्त (इ खबरटुडे) रतलाम शहर में बीते माह में ऑनलाइन ट्रेडिंग ऍप द्वारा हुई धोखाधड़ी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आज रतलाम पुलिस अधीक्षक ने ऐसी ऑनलाइन ट्रेडिंग ऍप की धोखाधड़ी से सावधान रहने के लिए एक वीडियो एडवाइजरी की।

गुरुवार को रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने क्यू टी जैसी ऑनलाइन ट्रेडिंग ऍप की धोखाधड़ी से सावधान रहने के लिए वीडियो एडवाइजरी जारी की। जिसमे में एसपी ने बताया कि कोई भी ऐसी कोई भी ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्प जिसमे आप निवेश कर रहे हो तो सबसे पहले ये देखे की उक्त ऍप फर्जी तो नहीं है ,साथ ही ऐसी एप्प से सावधान रहे जो ट्रेडिंग के साथ अन्य लोगो को अपने नीचे जोड़ते हुए एक चेन निर्मित तो नहीं कर रही ,क्यों कि इस प्रकार एप्प कंपनी शुरुवाती चरण में आपको लाभ देगी ,लेकिन एक समय बाद जब उस चेन का दायरा बढ़ने लगता है तो उक्त एप्प से निर्देश मिलना बंद हो जाता है और आपकी निवेश राशि ब्लॉक हो जाती है। जिसे आप निकाल नहीं सकते है ,साथ ही इसका सबसे ज्यादा नुकसान आखिर में जुड़ने वाले लोगो को होता है।

वीडियो एडवाइजरी में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने युवाओ को ऐसी पोंजी स्कीम जो आपको और आपके आगे अन्य लोगो को जोड़ने और कमीशन का लालच देते है ऐसी ऑनलाइन ट्रेडिंग ऍप की धोखाधड़ी से सावधान रहने की सलाह दी।

You may have missed