December 24, 2024

Serial killer : चौकीदारों के सीरियल किलर का स्कैच जारी, चार को उतार चुका है मौत के घाट

KILLER

सागर, 01सितंबर(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश के सागर जिले में लोग इन दिनों सीरियल किलर की दहशत में जी रहे हैं। जिले में एक सीरियल किलर घूम रहा है, जो पिछले कुछ महीनों से सोते हुए चौकीदारों को अपना शिकार बना रहा है और बेरहमी से उनकी हत्या कर रहा है। आरोपी अब तक सिलसिलेवार ढंग से चार चौकीदारों की हत्या कर चुका है। चारों हत्याओं का तरीका एक सा होने की वजह से पुलिस सीरियल किलिंग की आशंका जता रही है। सनसनीखेज हत्याओं के बाद लोगों में डर और दहशत का माहौल है।

जिन क्षेत्रों में चौकीदारों की हत्या हुई है वहां से मिले सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति मिला है, जिसने सफेद शर्ट और हाफ पैंट पहना है। पुलिस ने आरोपी का स्कैच भी जारी किया है और उसकी काफी तेजी से तलाश की जा रही है। बुधवार रात पुलिस ने मोतीनगर थाना क्षेत्र के जंगल में आरोपी की तलाश की लेकिन फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने कहा कि संदिग्ध की तलाश जारी है। पुलिस को कैंट और सिविल लाइन की हत्या के मामले में एक ही आरोपी की जानकारी मिली है। जिसे मोतीनगर थाना इलाके में भी देखा गया है।

सोते हुए चौकीदारों को बना रहा निशाना
अब तक हुई चारों हत्याओं में आरोपी ने उन्हीं चौकीदारों को निशाना बनाया है जो कि सो रहे थे। आरोपी अपने साथ कोई हथियार नहीं लाता न ही हत्या करने के बाद किसी तरह की कोई लूटपाट करता है, बल्कि घटनास्थल पर जो भी औजार मिलता है उसी से चौकीदारों को मौत की नींद सुला देता है और सिर्फ उनका मोबाइल फोन साथ ले जाता है। आरोपी मोबाइल ले जाने से पहले सिम कार्ड निकाल कर वहीं फेंक देता है।

इन चार जगह हुई हत्याएं
आरोपी ने कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में कारखाने में सो रहे चौकीदार के सिर पर हथौड़ा मारकर, आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। वहीं, मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में एक निर्माणाधीन मकान में रात के समय सो रहे व्यक्ति मंगल पर फावड़े से जानलेवा हमला किया, मंगल को घायल अवस्था में इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया था, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कुछ महीनों पहले मई में मकरोनिया थाना क्षेत्र में भी निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे सोते समय चौकीदार की हत्या की गई थी। चारों ही हत्याओं का पैटर्न एक जैसा होने के चलते इनके पीछे किसी सीरियल किलर के होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

सीरियल किलिंग के एंगल से जांच कर रही पुलिस
पुलिस फिलहाल सीरियल किलिंग के एंगल से मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को सोमवार की रात आर्ट एण्ड कॉमर्स कॉलेज के कैंटीन भवन में चौकीदार शंभूदयाल दुबे का शव मिला था। चौकीदार की हत्या सिर पर पत्थर पटककर की गई है। वहीं,पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से एक मोबाइल फोन मिला है, जिसे पुलिस शंभूदयाल दुबे का मान रही थी, लेकिन वहां मिला मोबाइल कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में शनिवार रात हुई वारदात में मारे गए चौकीदार कल्याण लोधी का निकला है। इसके बाद से पुलिस को इन हत्याओं के पीछे सीरियल किलिंग होने की आशंका पुख्ता होती दिख रही है। एसपी तरुण नायक ने कहा कि पुलिस हत्या के मामलों में जांच कर रही है। जनता से अपील है कि वारदातों के संबंध में किसी को कोई सुराग और जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। रात के समय भी कोई संदिग्ध नजर आए तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds