December 24, 2024

Threat : सिद्धू के सलाहकार मुस्तफा की धमकी, हिंदुओं को जलसे की इजाजत दी तो गंभीर हालात पैदा कर दूंगा, एफआइआर दर्ज

mustfa

चंडीगढ़/संगरूर,23जनवरी(इ खबर टुडे)। पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के मुख्य रणनीतिक सलाहकार और मालेरकोटला से कांग्रेस उम्मीदवार व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के पति पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के धमकी भरे लहजे में आपत्तिजनक बयान से पंजाब में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। अपनी पत्नी के पक्ष में मालेरकोटला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुस्तफा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह हिंदुओं को धमकी देते नजर आए।

मामले में मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ आइपीसी की धारा 153 A (धर्म या समुदाय के विरुद्ध दुर्भावनापूर्ण कार्य या टिप्पणी करना) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, मुस्तफा ने सफाई दी है कि उन्होंने अपने भाषण में हिंदुओं नहीं बल्कि फितनों (उपद्रवी) शब्द का इस्तेमाल किया था।

वायरल हुए वीडियो को लेकर भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मुस्तफा जिला व पुलिस प्रशासन को धमकी दे रहे हैं कि उनके (मुस्तफा) जलसे (जनसभा) के समीप हिंदुओं को चुनावी जलसा करने की इजाजत दी गई तो वह ऐसे हालात पैदा कर देंगे कि संभालने मुश्किल हो जाएंगे। भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर मुस्तफा के खिलाफ केस दर्ज करने और उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाने की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट पर मोहम्मद मुस्तफा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह घर में घुसकर मारने की बात कहते हैं। सभा न होने देने की धमकी देते हैं। कांग्रेस ने पंजाब में हिंदुओं के खिलाफ कैसा वातावरण बना रखा है, इस वीडियो से स्पष्ट हो जाता है। सबको समझ आ जाएगा कि क्यों सिद्धू साहब पाकिस्तान जाकर इमरान खान से गले मिलते हैं। मुस्तफा वोट नहीं, कौम के लिए लड़ने की बात कहते हुए हिंदुओं को चैलेंज करते हैं। यही वो नफरत है, जिसे खत्म करने के लिए भाजपा पंजाब के चुनावी रण में सबको साथ लेकर चलने की अवधारणा रखते हुए उतरी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds