पीएम श्री नवोदय चयन परीक्षा 18 जनवरी को शनिवार को 11 बजे
रतलाम17 जनवरी(इ खबर टुडे)। स्थानीय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के प्राचार्य श्री शांतिलाल तेली ने बताया कि सत्र 2025-26 हेतु 80 सीटों के लिये 18 जनवरी 2025 को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आयोजित होगी।
परीक्षा रतलाम जिले के आलोट, बाजना, जावरा विकासखण्ड के विभिन्न 10 केन्द्रों पर आयोजित होगी। नवोदय चयन परीक्षा आलोट के 3 परीक्षा केंद्रों कन्या, महावीर स्कूल एवं सीएम राइस विद्यालय, बाजना के 4 परीक्षा केंद्रों उत्कृष्ट, कन्या, मॉडल एवं होली फैमिली स्कूल तथा जावरा के 3 परीक्षा केंद्रों कमला नेहरू, मॉडल एवं सीएम राइस विद्यालय में 18 जनवरी को प्रातः 11 से 1.30 के मध्य आयोजित होगी।
परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर 10 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षा में 2967 विद्यार्थी शामिल होंगे जिनके प्रबेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी कर दिये गए है। जिलाधिकारी रतलाम द्वारा परीक्षा व्यवस्था हेतु उड़नदस्ते एवं पुलिस बंदोबस्त की व्यवस्था के आदेश दिये गये है।
प्राचार्य श्री शांतिलाल तेली, परीक्षा प्रभारी मनोज कुमार जोशी एवं नवोदय विद्यालय के शिक्षकों ने केन्द्र स्तरीय प्रेक्षकों के रूप में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्राध्यक्ष के मार्गदर्शन में कक्ष निरीक्षकों को निर्देश प्रदान किये एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।