इंदौर में शंकर लालवानी 10 लाख वोट के पार, नोटा पर पड़े एक लाख से 70 हजार मत
इंदौर /भोपाल ,04जून(इ खबर टूडे)। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट भी शामिल हैं। इन सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा।
इंदौर सीट उस समय देशभर में चर्चा का विषय बनी थी, जब कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम वापस लेने की तारीख निकलने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया था। इस तरह इस सीट पर कांग्रेस की चुनौती खत्म हो गई थी।
खरगोन से भाजपा के गजेंद्र सिंह पटेल 52 हजार वोटों से आगे,मंदसौर लोकसभा सीट से भाजपा के सुधीर गुप्ता 60961 वोटों से आगे,खरगोन से भाजपा के गजेंद्र सिंह पटेल 52 हजार वोटों से आगे, खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटील 40 हजार वोटों से आगे,