राजस्थान

चेतावनी : राजस्थान में जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी

पहले राजस्थान में इस बार ज्योतिषाचार्यों ने भीषण गर्मी के पूर्वानुमान लगाए थे, अब मौसम विभाग ने भी अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार चार अप्रैल के बाद मौसम अचानक बदल जाएगा और परिवर्तनशील रहेगा। राजस्थान में इस बार गर्मी को कई सालों के रिकार्ड टूट जाएंगे।


​ज्योतिषाचार्यों ने इस बार हिंदू नववर्ष के आगमन को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी। इन लोगों ने कहा था कि इस बार नए साल का राजा और मंत्री दोनों ही सूर्य है। जब भी राजा और मंत्री सूर्य देव होते हैं तो भीषण गर्मी पड़ती है और सालों बाद ऐसा संयोग बनता है जो गर्मी का​ रिकार्ड टूटता है। अब मौसम वैज्ञानिकों ने भी गर्मी को लेकर इस बार चेतावनी जारी कर दी है। पंडित विनोद शास्त्री ने कहा कि नव संवत में इस बार राजा और मंत्री दोनों सूर्य है, ऐसा संयोग लगभग 19 साल बाद बन रहा है। जब वर्षा काल शुरू होगा तो कहीं-कहीं ज्यादा तेज बारिश और ओलावृ​ष्टि भी होगी।


लू के जबरदस्त प्रकोप की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अप्रैल से लेकर जून तक राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इस दौरान जबरदस्त तरीके से लू का प्रकोप भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने कहा कि चार अप्रैल के बाद मौसम अचानक बदल जाएगा। इस दौरान अ​धिकतम तापमान में 6 डिग्री तक तेजी आ सकती है। खासतौर पर प​श्चिमी राजस्थान में तापमान 42 ​डिग्री तक पहुंच जाएगा, जो सामान्य से तीन डिग्री तक अ​धिक होगा। सबसे अ​धिक तापमान बाड़मेल में 39.4 डिग्री से​ल्सियस दर्ज किया गया। सीकर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा। हवा में नमी की मात्रा 10 से 30 प्रतिशत के बीच रही। अजमेर में अ​धिकतम तापमान 35.8 व न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री से​ल्सियस रहा। इसके अलावा भीलवाड़ा में अ​धिकतम तापमान 35.6 व न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री रहा। जयपुर में अ​धिकतम तापमान 35.8 तथा न्यूनतम तापमान 17.6 ​डिग्री, पिलानी में अ​धिकतम तापमान 35.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.4 ​डिग्री रहा। सीकम में अ​धिकतम तापमान 33.7 तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से​ल्सियस दर्ज किया गया।

Back to top button