रतलाम / जिले में पिछले चौबीस घंटो में सात लोगो की मौत, जिसमे दो महिलाए सहित एक नाबालिग शामिल
रतलाम,05 जुलाई(इ खबर टुडे)। जिले में पिछले चौबीस घंटे में अलग अलग घटनाओ में सात लोगो की मौत का मामला सामने आया है। जिसमे दो महिलाए सहित एक नाबालिग बालक भी शामिल है। पुलिस ने सभी मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस से प्राप्त डेली रिपोर्ट के अनुसार शहर के औद्योगिक थाना क्षैत्र अंतर्गत नितिन पिता फुलचंद सरोज उम्र 24 वर्ष निवासी शासकीय शोचालय के पास शिव नगर डीपी वायर फेक्ट्री में गुरुवार सुबह काम करते हुए करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
दूसरा मामला जावरा के औद्योगिक थाना क्षैत्र में हरिओम पिता तोराराम बोडाना जाति नाई उम्र 45 साल निवासी उपलई जावरा की अचानक तबियत ख़राब हो गई, जिसे तुरंत परिजन अस्पताल ले गए, जहा इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। तीसरा मामला रावटी थाना क्षैत्र में नाबालिग बालक पुष्कर पिता बबलु डांगी उम्र 04 निवासी ग्राम हल्दुपाडा खेत पर खेलते हुए नहर में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। चौथा मामला इसी थाना क्षैत्र में अंगुरी पति कदवास गणावा उम्र 22 साल निवासी ग्राम रुपापाड़ा गांव के तालाब पर कपड़े धोते समय मिर्गी का दोरा आ गया और पानी में गिर गई जिससे अंगुरी की मौत हो गई।
पांचवा और छठा मामला गुरुवार को पिपलौदा थाना क्षैत्र में घटित हुआ, जहा तेज़ रफ़्तार बोलेरो MP43ZG0369 के चालक ने मोटर सायकिल से जा रहे पति पत्नी को जावरा पिपलोदा आम रोड ग्राम राकोदा पर सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे रतलाम दम्पत्ति समरथ पिता सालगराम लोहार 60 वर्षीय और उसकी पत्नी कैलाशीबाई पति समरथ लोहार उम्र 55 साल निवासी निवासी सज्जन मिल के सामने अम्बेडकर नगर की दर्दनाक मौत हो गई।
इसी प्रकार सातवा मामला जिले के कालूखेड़ा थाना क्षैत्र में करीब डेढ़ माह पूर्व 26 मई को चली आंधी तूफ़ान में कचरूलाल पिता पन्नालाल पाटीदार उम्र 55 साल निवासी ग्राम चिकलाना गंभीर घायल हो गया था, जिसे रतलाम रेफर के बाद अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था जहा 27 मई को इलाज के दौररन मर्त्यु हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक कचरूलाल के कागज़ गुजराती में होने के कारण कल गुरुवार को मर्ग कायम हुआ।