December 25, 2024

Security lapse : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे में सुरक्षा चूक, अफसर बनकर घूमने वाला गिरफ़्तार

Security lapse

मुंबई,08 सितंबर(इ खबर टुडे)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। खुद को आंध्र प्रदेश के सांसद का पीए बताकर एक शख्स घंटों घूमता रहा। यह शख्स गृह मंत्रालय का पट्टा (ID कार्ड वाला) पहनकर घूम रहा था। यही नहीं यही शख्स महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर भी ब्लेजर पहनकर घूमता दिखा।

जब इस व्यक्ति पर शक हुआ तो मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी। मुंबई पुलिस ने पूछताछ के बाद इस शख्स को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी का नाम हेमंत पवार है और वह धुले का रहने वाला है। आरोपी पवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

अमित शाह का मुंबई दौरा
अमित शाह दो दिनों के मुंबई दौरे पर थे और कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। अब इस बात की जांच की जा रही है कि देश के गृहमंत्री की इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद ऐसी चूक कैसे हुई। अमित शाह की सुरक्षा कई चक्रों में होती है और जब उनका कार्यक्रम होता है तो उनसे मिलने वालों की पूरी जांच पहले ही की जाती है। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ने सीआरपीएफ के कुछ जवानों से जब अमित शाह के बारे में पूछताछ की तो शक हुआ। मुंबई पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी शख्स इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया कि वो आंध्र प्रदेश के सांसद का पीएम कब और किस समय बना। मामले की छानबीन जारी है।

बता दें कि मुंबई यातायात पुलिस ने बुधवार को उन आरोपों को खारिज किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के काफिले के गुजरने के दौरान एक एंबुलेंस को रोका गया था। पुलिस ने कहा कि एंबुलेंस में कोई आपात स्थिति वाला रोगी नहीं था और तकनीकी खराबी के कारण उसका सायरन बजता रहा। शाह की महाराष्ट्र यात्रा के एक दिन बाद इसके वीडियो और तस्वीरें सामने आईं, जिसमें शाह के काफिले के गुजरने के दौरान उपनगर अंधेरी में यातायात में एंबुलेंस इंतजार करती दिख रही है। यातायात पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी एक बयान में कहा कि पूछताछ के बाद मौके पर मौजूद यातायात अधिकारी ने यह पुष्टि की कि एंबुलेंस में कोई आपातकालीन रोगी नहीं था और खराबी के कारण एंबुलेंस चालक सायरन को बंद करने में असमर्थ था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds