November 25, 2024

Red handed Trapped : दो हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथो धराया सुखेड़ा ग्राम पंचायत का सचिव जगदीश पांचाल

रतलाम, 26 जुलाई(इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने पिपलोदा जनपद की सुखेड़ा पचायत के सचिव जगदीश पांचाल को एक किसान से दो हज़ार रु. की रिश्वत लेते रंगे हाथो धर दबोचा। पंचायत सचिव पांचाल ने किसान से फलोद्यान लगवाने के लिए पांच हज़ार की रिश्वत मांगी थी जिसमे से तीन हज़ार रु किसान पहले दे चूका था।

रिश्वतखोर पंचायत सचिव को पकड़ने वाले लोकायुक्त टीआई रविंद्र पराशर ने बताया कि ग्राम धामेडी निवासी किसान शंकरलाल मालवीय दो बीघा जमीन में नींबू और जामफल का बगीचा लगाना चाहता था । शासन की फलोद्यान योजना का लाभ लेने के लिए किसान ने करीब 1 साल पहले ग्राम पंचायत सुखेड़ा में आवेदन दिया था। पंचायत को आवेदन मंजूर कर उसकी फाइल जनपद पंचायत में भेजना थी, लेकिन पंचायत सचिव ने फाइल अटका कर राखी थी ।

बारबार चक्कर लगाने के बाद 15 दिन पहले सचिव ने उससे कहा कि पांच हजार रुपए देना पड़ेंगे, तभी वह उसकी फाइल आगे भेजेगा। उसने 23 जुलाई को सचिव जगदीश को तीन हजार रुपए दिए थे। शेष दो हजार रुपए सोमवार को देने की बात हुई थी।

इसके बाद शंकरलाल ने उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय जाकर लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी। शिकायत पर लोकायुक्त ने जगदीश को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई तथा लोकायुक्त का दल निरीक्षक रविंद्र कुमार पाराशर व बलवीर यादव के नेतृत्व में सोमवार दोपहर पिपलौदा पहुंचा। पंचायत सचिव जगदीश ने शंकरलाल को पिपलौदा स्थित अपने निजी कार्यालय पर रुपए लेकर बुलाया। जैसे ही शंकरलाल ने पंचायत सचिव जगदीश पांचाल को रिश्वत के रूपये दिए पूर्वनिर्धारित योजना के अनुसार लोकायुक्त दल ने उसे धर दबोचा। भ्रष्ट सचिव के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

You may have missed