January 23, 2025

West Bengal Assam Election: कड़ी सुरक्षा के बीच बंगाल और असम में दूसरे चरण का मतदान जारी, नंदीग्राम सीट पर ममता और सुवेंदु पर टिकी हैं सबकी निगाहें

voting rtm

नई दिल्ली/कोलकाता/गुवाहाटी,01 अप्रैल(इ खबरटुडे)। पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा में वोट डाले जा रहे है। दूसरे चरण की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में वोटिंग पर आज पूरे देश की निगाहें हैं क्योंकि यहां से खुद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मैदान में हैं और उनके खिलाफ ताल ठोक रहे हैं कभी ममता के सहयोगी रहे बीजेपी प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी। पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है।

दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान 75,94,549 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। इनमें 38,80,955 पुरुष वोटर और 37,13,508 महिलाएं वोटर हैं।

दूसरे चरण के मतदान के लिए पश्चिम बंगाल में 10,620 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें 2280 से ज्यादा पोलिंग बूथ को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक 30 में 8 सीटें आरक्षित श्रेणी की हैं और 171 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने को मैदान में हैं। पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में जिन 30 सीटों पर चुनाव होना है, वहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की 800 कंपनियां तैनात रहेंगी।

नंदीग्राम में धारा-144 लगाई गई, ड्रोन से निगरानी

इसी चरण में नंदीग्राम सीट पर भी मतदान हो रहा है जहां से सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी चुनाव मैदान में हैं। नंदीग्राम सीट हाई प्रोफाइल होने के साथ-साथ काफी संवेदनशील भी है। ऐसे में नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में धारा-144 लगा दी गई है।

ममता और सुवेंदु के अलावा यहां से लेफ्ट की प्रत्याशी मीनाक्षी मुखर्जी भी मैदान में हैं, लेकिन कांटे की टक्कर ममता और सुवेंदु के बीच ही मानी जा रही है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए नंदीग्राम में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। यहां ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी।

असम की 39 सीटों पर भी वोटिंग

दूसरे चरण में असम की 39 सीटों पर भी मतदान हो रहा है, जहां करीब 73.44 लाख मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसमें 37,34,544 पुरुष वोटर और 36,09,966 महिला वोटर हैं। इस चरण में 26 महिलाएं भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रही हैं। इनको मिलाकर करीब 340 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगा। असम में दोबारा सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

असम में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम

असम में दूसरे चरण के मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 310 दस्ते और असम राज्य पुलिस की 90 कंपनियां तैनात की गई हैं। चुनाव आयोग ने EVM के साथ ही हर पोलिंग बूथ पर VVPAT का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है।

You may have missed