January 10, 2025

रतलाम / कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में “दी साबरमती रिपोर्ट” फिल्म का प्रदर्शन

Sabarmati Report_1

भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता रहे मौजूद

रतलाम,30 नवम्बर(इ खबर टुडे)। गुजरात के गोधरा में वर्ष 2002 में घटित साबरमती एक्सप्रेस को लेकर बनी फिल्म “दी साबरमती रिपोर्ट” का शनिवार को रतलाम में विशेष शो आयोजित हुआ। इसमें कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं अनेक कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी।

मंत्री श्री काश्यप ने इस मौके पर कहा कि इस फिल्म की कहानी सत्य को उजागर करती है। देश में एक विचारधारा ने अपने हितों को पालने पोसने के लिए किस तरह से घटनाओं को गलत रूप देती है, यह इसमें दिखाया गया है। फिल्म प्रदर्शन के पूर्व एवं मध्यांतर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जय के नारे लगाए। इस दौरान महापौर महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा सहित भाजपा के जिला, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

You may have missed