May 18, 2024

Accident : गाजियाबाद में स्कूल बस और कार की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, दो घायल

गाजियाबाद,11जुलाई(इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। स्कूल बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह क्रॉसिंग थाना इलाके में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर ताज हाईवे के फ्लाईओवर पर स्कूल बस और टीयूवी कार की टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

तेज रफ्तार स्कूल बस हादसे की वजह है। स्कूल बस एक्सप्रेस-वे पर गलत दिशा में आ रही थी। कार सवार परिवार मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। शुरुआती जानकारी मिली है कि परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था।

कार और बस की टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसके साथ ही शव कार में फंस गए। गैस कटर से गाड़ी को काटकर शवों को निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतकों की शिनाख्त नरेंद्र यादव(45), अनिता (42) पत्नी नरेंद्र, धर्मेंद्र की पत्नी बबिता(38), नरेंद्र का बेटा हिमांशु (12), नरेंद्र का बेटा कर्कित (15), धर्मेंद्र की बेटी वंशिका (7), नरेंद्र का भाई धर्मेंद्र यादव(42) और उसका बेटा आर्यन (8) गंभीर रूप से घायल हैं। यह परिवार मेरठ के इंचौली के गांव धनपुर के रहने वाला था।


सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds