SC की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के सिपाही ने खुद को गोली मारी
नई दिल्ली,02जनवरी (इ खबरटुडे)। सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिसकर्मी ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली। पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी का नाम चांद पाल बताया जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। अभी आत्महत्या की वजहों के बारे में जानकारी नहीं लग पाई है।
खुदकुशी को प्रमोशन से जोड़कर भी देखा जा रहा है
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह तक़रीबन नौ बजे की है। चांद पाल सुप्रीम कोर्ट के जी नंबर गेट पर बने सुरक्षा पिकेट पर तैनात था। वहां पर उसने ख़ुद को गोली मार ली। सुप्रीम कोर्ट का जी गेट सुप्रीम कोर्ट संग्रहालय की तरफ है।पुलिसकर्मी की खुदकुशी को प्रमोशन से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
बता दें कि पिछले दिनों देश में पहली बार किसी भी पुलिस फोर्स में एक साथ 25 हजार पुलिसकर्मियों का प्रमोशन कर दिल्ली पुलिस ने एक रिकॉर्ड बनाया था। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टे़डियम में हुए अंलकरण समारोह में देश के ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 हजार पुलिसकर्मियों को उनके प्रमोशन पर बधाई दी थी।