May 7, 2024

Surrender : सैलाना के जयस प्रत्याशी कमलेश्वर डोडीयार का कोर्ट में सरैण्डर,गवाह को धमकाने के मामले में जेल भेजा

रतलाम,04 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। सैलाना विधानसभा क्षेत्र से जयस प्रत्याशी के रुप में उम्मीदवारी घोषित कर चुके कमलेश्वर डोडीयार द्वारा सैलाना कोर्ट में सरैण्डर करने के बाद कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया गया है। डोडीयार के खिलाफ बलात्कार के प्रकरण के गवाह को धमकाने का आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

कमलेश्वर डोडीयार के अधिवक्ता दिनेश आटोरिया ने बताया कि कमलेश्वर की ओर से मंगलवार को सैलाना न्यायालय में आत्मसमर्पण का आवदेन प्रस्तुत किया गया था। सैलाना के न्यायिक दण्डाधिकारी नितिन सोनी ने डोडीयार के उक्त आवेदन पर सरवन पुलिस से प्रतिवेदन मांगा था और सरवन पुलिस द्वारा प्रतिवेदन प्राप्त होने पर आज कमलेश्वर को आत्मसमर्पण करने की अनुमति दे दी गई। न्यायालय के आदेश पर सरवन पुलिस ने कमलेश्वर की औपचारिक गिरफ्तारी ले ली।

एडवोकेट श्री आटोरिया ने बताया कि कमलेश्वर के विरुद्ध सरवन थाने पर बलात्कार के प्रकरण के एक गवाह को धमकी देने के मामले में भादवि की धारा 294,506,195 और 195(क) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। इसी मामले में कमलेश्वर ने सरैण्डर किया है। कमलेश्वर की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के समक्ष जमानत का आवेदन भी प्रस्तुत किया गया था,लेकिन प्रकरण सेशन ट्रायल होने के कारण जमानत आवेदन निरस्त कर दिया गया और कमलेश्वर को जेल भेज दिया गया। एडवोकेट श्री आटोरिया के मुताबिक उनकी ओर से अब गुरुवार को सत्र न्यायालय में जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व ही कमलेश्वर डोडीयार ने भाजपा प्रत्याशी संगीता चारेल और उनके पति पर आरोप लगाए थे कि उनके द्वारा कमलेश्वर को झूठे आपराधिक मामलों में फंसाने का षडयंत्र किया जा रहा है। कमलेश्वर ने सोशल मीडीया पर भी न्यायालय में जाकर सरैण्डर करने की बात कही थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds