January 10, 2025

Crime news : शिवाजी का अपमान करने पर बवाल, JNU में आपस में भिड़े ABVP और वामपंथी छात्र

download - 2023-02-20T093922.507

नई दिल्ली,20फरवरी(इ खबर टुडे)। दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छत्रपति शिवाजी के अपमान को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वामपंथी छात्र आमने-सामने आ गए। एबीवीपी ने वामपंथी संगठनों पर हाथापाई का आरोप लगाया है।

रविवार को एबीवीपी ने शिवाजी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया था। डायस पर शिवाजी की तस्वीर रखकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर छात्र उनके जीवन गाथा का स्मरण कर रहे थे।
परिषद का आरोप है कि इसी दौरान वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े कुछ छात्रों ने न सिर्फ कार्यक्रम में अवरोध डाला, बल्कि उनकी तस्वीर को उठाकर फेंक दिया और कहा कि यहां शिवाजी नहीं चलेंगे।

जेएनयू छात्र संघ ने आरोप लगाया कि आईआईटी बॉम्बे के एक छात्र के लिए न्याय की मांग को लेकर निकाले गए मार्च के बाद एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्रों ने उन लोगों के कार्यक्रम में अवरोध पैदा करने की कोशिश की।
एबीवीपी ने आरोपों से इनकार किया है। कैंपस में बवाल के बाद पुलिस ने दोनों छात्र संगठनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया।

You may have missed