December 26, 2024

Rewa Crime News: पहले शराब पार्टी की फिर मारपीट कर युवक को जिंदा जलाया

29_11_2020-rewa_burn_alive

NDIheJt> Dxltô:˜ vh stka fUh;e vwr˜m fUe xeb> VUtuxtu - lRo=wrlgt ................................. mkckr"; Fch & heJt& vn˜u Nhtc vtxeo fUe rVUh bthvex fUh gwJfU fUtu rsk=t s˜tgt

रीवा,29 नवंबर (इ खबरटुडे)। पहले युवक के साथ शराब पार्टी की फिर किसी बात को लेकर विवाद होने पर मारपीट कर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया। ये घटना रीवा जिले के सेमरिया थाना के बधंवा गांव की है।

गांव के ही प्रद्युम्न दुबे (32) का जला हुआ शव रविवार सुबह गांव के लोगों ने देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस एफएसएल की मदद से हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

घायल करने के बाद जिंदा जलाया
जांच में जुटी पुलिस का मानना है कि युवक पर पहले पत्थर से हमला कर जमकर मारपीट की गई और जब वह घायल हो गया फिर तेल डालकर उसे जला दिए गया है। शव पुलिस ने रीवा मेडिकल कालेज में पीएम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद युवक के कत्ल की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

खून से लगा पत्थर मिला
सेमरिया पुलिस को मौके पर शराब की बाटल तथा खून से लगा हुआ पत्थर मिला है। इससे पुलिस मानना है कि हमलावरों ने मृतक को पहले शराब पिलाई और फिर पत्थर से हमला करने उसे जला दिया है।

जीप चालक था मृतक
युवक को जिंदा जलाने की घटना के बाद रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद मृतक के स्वजनों से भी मुलाकात की। स्वजनों ने एसपी को बताया कि प्रद्युम्न खुद की जीप चलाता था। एक सप्ताह पहले उसकी जीप से दुर्घटना हो गई थी। इस मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जीप अभी सेमरिया थाने में जब्त है।

इनका कहना है
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीएम के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद पता चलेगा कि युवक की इस तरह हत्या क्यों की गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds