January 15, 2025

वार्ड क्रमांक 16 के रहवासियों ने सामूहिक हनुमान चालीसा और भजन कीर्तन के साथ निकाली प्रभात फेरी

Screenshot_20240111-154909

रतलाम 11 जनवरी ( इ खबर टुडे)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल निर्मित हो चुका है। देश के हर प्रदेश, शहर एव ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं। इसी कड़ी में आज शहर के राधावल्लभ वार्ड क्रमांक 16 के रहवासियों ने उत्साह के साथ प्रभात फेरी निकाली।

जानकारी के अनुसार प्रभात फेरी गौशाला रोड स्थित भांभी मोहल्ले के रामदेव मंदिर से सुबह करीब 6.30 प्रारंभ हुई। इस दौरान क्षेत्रवासी पुरुष एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित दिखाई दी।

प्रभात फेरी के दौरान भगवा ध्वज साथ के भजन कीर्तन किया गया। उक्त प्रभात फेरी रामदेव मंदिर से होते हुए पटेल कॉलोनी, गौशाला चौराहा, राजेंद्र नगर से हॉट रोड स्थित बालाजी मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद प्रभात फेरी पुनः गौशाला रोड होती हुई बाबा रामदेव मंदिर पर पहुंचे। जहां प्रभात फेरी का समापन हुआ।

इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद रंजीत टांक ,कमलेश परमार, दीपक पटेल ,हितेंद्र राही , कैलाश गोस्वामी, सुनील मालवी, प्रदीप परिहार, रवि पांडे, सुरेश कोठारी, जगदीश चितरोलिया एव क्षेत्रीय महिलाएं ज्योति सोलंकी , शामा बाई टांक ,साधना पटेल, विद्या बाई, अनुज बोदलिया, दलिया, संगीता राठौर समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे ।

You may have missed