January 10, 2025

Renovated building /प्रभारी मंत्री श्री भदोरिया ने बाल चिकित्सालय के नवीनीकृत भवन का शुभारंभ किया

Minister

रतलाम ,12 सितम्बर (इ खबरटुडे)।जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदोरिया ने रविवार को रतलाम के बाल चिकित्सालय के नवीनीकृत भवन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक शहर चैतन्य काश्यप, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा विशेष पहल करके जिला बाल चिकित्सालय का कायाकल्प कराया गया है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि उस पुराने समय में जनभागीदारी, जनसहयोग से बाल चिकित्सालय के निर्माण का अद्भुत कार्य रतलाम में संपन्न हुआ था और अब जिला प्रशासन ने सराहनीय कार्य करते हुए इसका कायाकल्प कर दिया है, इसके लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम बधाई के पात्र हैं। अब आधुनिक स्वरूप लिए बाल चिकित्सालय शहर के लिए बड़ी सौगात है, उपलब्धि है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में पिछले 3 माह में उल्लेखनीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदेशवासियों को मुहैया कराई गई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया गया है। कोरोना लहर से निबटने के संपूर्ण इंतजाम किए गए हैं।

हर एक जिले में बच्चों के उपचार के लिए विशेष बाल चिकित्सा इकाई स्थापित की गई है। प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराए गए हैं। रतलाम में बाल चिकित्सालय में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। यहां अब 65 ऑक्सीजन बेड बच्चों के लिए उपचार हेतु उपलब्ध है जो कि संभवत: प्रदेश के किसी भी जिले से ज्यादा हैं।

विधायक चैतन्य काश्यप ने कहा कि बाल चिकित्सालय जनभागीदारी की उपलब्धि है जो भविष्य के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध रहेगा। मुझे भी इसके निर्माण में सहभागिता का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ ही नगर में डेंगू से निपटने के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाल चिकित्सालय के लिए ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति भी मिल गई है, शीघ्र ही इसका निर्माण होगा।

पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि रतलाम का बाल चिकित्सालय जनभावना का प्रतीक है। जनसहयोग से, सभी जनों के सहयोग से बाल चिकित्सालय का निर्माण किया गया जो नगर के लिए एक सौगात है। प्रभारी मंत्री ने बाल चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने दिया डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन ने बाल चिकित्सालय के कायाकल्प से अवगत कराया। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया, आभार सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने माना।

You may have missed