January 1, 2025

Religion : धर्म या मज़हब, प्रेम और मुहब्बत का नाम है न कि द्वेष और घृणा का – इंद्रेश कुमार

indresh kumar

रतलाम ,2 जुलाई(इ खबर टुडे)। धर्म या मज़हब, प्रेम और मुहोब्बत का नाम है न कि द्वेष और घृणा का। उक्त विचार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक डॉ इंद्रेश कुमार ने मध्यप्रदेश के प्रवास पर रतलाम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने यह भी कहा कि इस्लाम धर्म मे सभी धर्मों की इज़्ज़त करना एवं अपने वतन से मुहोब्बत करने की बात कही है। पैगम्बर साहब ने कभी भी किसी को अपनी और से दुख या तकलीफ नही पहुचाई है। उन्होंने कहा हिन्दुतान का मुसलमान बहुत ही खुशनसीब है जिसे भारत जैसे अमन पसंद देश में रहने को मिला।

इंद्रेश कुमार ने विभिन्न गैर राष्ट्रवादी संगठनों का नाम लेकर कहा कि इन सभी संगठनों से हमे बचना चाहिए। शिक्षा के ऊपर ज़ोर डालते हुए कहा कि पैगम्बर साहब ने कहा है कि शिक्षा लेने के लिए हमे कैसी भी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़े लेकिन हमें शिक्षा लेनी भी चाहिए और अपने बच्चों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलवानी चाहिए। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इंद्रेश जी द्वारा आह्वान किया है कि आने वाली 15 अगस्त के पहले हमें तीन कार्यक्रम चलना है। जिसमें हमे ग्रीन भारत, बलिदानियों के बलिदान को याद करना एवं घर घर तिरंगा लहरायेंगे यह कार्यकर्म करने का आह्वान किया है।

कार्यक्रम की शुरुआत में इंद्रेश कुमार का 51 किलो फूलों की माला से स्वागत किया गया तत्पश्चात तिलावत ए कुरान की गई, जो कि मंच के पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य शब्बीर राही ने की। उसके पश्चात मंच के मध्यप्रदेश के सह संयोजक प्रोफ़ेसर इमरान हुसैन द्वारा परिचर्चा मैं उपस्थित विभिन्न पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता का परिचय देते हुए स्वागत संबोधन दिया। परिचर्चा मैं इंद्रेश कुमार के साथ, मंच पर निकाय चुनाव प्रभारी मनोहर पोरवाल, मंच के पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य शब्बीर राही, प्रदेश सह संयोजक प्रो इमरान हुसैन, भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम शेरानी एवं जिला अध्यक्ष मनसूर जमादार मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ उज्जैन संभाग संयोजक हमीद खान एवं आभार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुबारिक शेरानी ने माना।

इस अवसर पर रईस कुरेशी, सलीम नेताजी, इसरार रेहमानी, गुरूमुख शर्मा, रशीद अलाम, प्रभु सोलंकी, शरीफ कुरेशी, अब्दुल वहाब, खान, रशीद शेरानी, शाहिद अन्सारी, सीमा टांक, हिना शाह, शबाना खान, मरियम मंसूरी, बबलू खा, ज़फर अंसारी, अकबर कुरैशी, एड इलियास मंसूरी, एड आसिफ कुरेशी, फय्याज खान, शेरू पठान, शरीफ कुरेशी, इमरान खान, लतीफ अन्सारी, अफ़ज़ाल शेरानी, इश्तिखार शाह, यावर खान आदि बढ़ी संख्या मे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी मंच के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला संयोजक एड. इमरान पठान द्वारा दी गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds