January 24, 2025

लाल सागर की लड़ाई जमीन तक पहुंची, अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में शुरू किए भीषण हवाई हमले, हूतियों ने किया पलटवार

download (6)

साना,12जनवरी(इ खबर टुडे)। अमेरिका और ब्रिटेन की आर्मी ने यमन में हूतियों के शासन वाले इलाकों में हवाई हमले किए हैं। लाल सागर शिपिंग मार्ग पर हूतियों के हमलों के जवाब में यमन में गठबंधन सेना ने ये हमले किए हैं। जिसमें हूतियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में हूतियों के रडार सिस्टम, ड्रोन, बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल के जखीरे और लॉन्च साइटों को निशाना बनाया गया। गुरुवार शाम को यमन में ये हमले किए गए हैं। इन हमलों में यमन में हुए नुकसान का सही आंकलन अभी सामने नहीं आया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हमले लड़ाकू विमानों और टॉमहॉक मिसाइलों से किए गए। अमेरिकी अफसरों ने बताया कि हवा, सतह और उप प्लेटफार्मों से दागी गई मिसाइलों से एक दर्जन से अधिक हूती ठिकानों पर हमला किया गया। लाल सागर में हूतियों को कमजोर करने के लिए उनके ठिकानों को चुना गया। वहीं इराक में अमेरिकी दूतावास पर भी गुरुवार रात हमला हुआ है। इसे हूतियों के अमेरिका पर पलटवार की तरह देखा जा रहा है। ईरान समर्थित संगठनों ने हूतियों पर हमले का कड़ा जवाब देने का ऐलान किया है।

यूके और यूएस ने दी थी चेतावनी
यमन में ये हमले अमेरिका और ब्रिटेन की ओर से हूतियों को चेतावनी दी गई थी। दोनों देशों ने कहा था कि ईरान समर्थित हूतियों को वाणिज्यिक शिपिंग पर बार-बार ड्रोन और मिसाइल हमलों के परिणाम भुगतने होंगे। जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है। हूतियों ने मंगलवार को लाल सागर में बड़ा हमला किया था। जिसे अमेरिका ने लाल सागर में गाजा में लड़ाई शुरू होने के बाद अब तक का सबसे बड़ा हमला कहा है। जिसका जवाब देने की बात अमेरिका और सहयोगियों ने कही थी।

You may have missed