mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम के फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की शार्ट फिल्म “बेखबर” को खजुराहो अन्तर्राष्ट्रिय फिल्म फेस्टिवल में मिली जबर्दस्त सराहना (देखिए लाइव विडियो)

खजुराहो,10 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम के युवा फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की शार्ट फिल्म “बेखबर” को खजुराहो इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जबर्दस्त सराहना मिली। फिल्म “बेखबर” 9 दिसम्बर को फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई थी। फिल्म फेस्टिवल के मंच पर हरीश दर्शन शर्मा को उम्दा डायरेक्शन के लिए सम्मानित किया गया।

खजुराहो के इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फ्रान्स,जर्मनी,कनाडा इत्यादि अनेक देशों के फिल्मकारों के साथ देशभर के फिल्मकार एकत्रित हुए थे। फेस्टिवल के शार्ट फिल्म सेक्शन में हरीश शर्मा की फिल्म “बेखबर” प्रदर्शित की गई। इस फिल्म ने काफी सराहना बटोरी। फिल्म फेस्टिवल के मंच पर प्रख्यात फिल्म अभिनेताराजा बुन्देला ने फिल्म “बेखबर” की सराहना करते हुए कहा कि टैलेन्ट के लिए किसी बडे शहर की जरुरत नहीं होती,रतलाम जैसे छोटे शहर में हरीश शर्मा ने विश्वस्तरीय फिल्म बनाकर इस बात को साबित किया है। अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में हरीश शर्मा ने कहा कि वे रतलाम में रहते है और रतलाम में ही रहकर और भी फिल्मे बनाएंगे जिससे क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि शार्ट फिल्म “बेखबर” नशामुक्ति के विषय पर दो दोस्तों की कहानी है,जिसमें नशामुक्ति के सन्देश को प्रभावी ढंग से सामने लाया गया है।

Back to top button