mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम के 10 योगा खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

रतलाम,03 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम के आयुष्मान स्पोर्ट्स अकैडमी के 10 योगा खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि ने रतलाम शहर का नाम एक बार फिर गौरवान्वित कर दिया है।

एकेडमी अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर एवं सचिव विरेंद्र गुर्जर ने बताया कि दिसंबर माह में ग्वालियर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया था जिसके आधार पर इन 10 खिलाड़ियों का चयन 4 मई से 6 मई तक इंदौर में होने वाली 8 वी राष्ट्रीय स्तर योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
मनवीर गुर्जर, रितवी सिसोदिया, रूद्र दईया, शाइनी चौहान, शुभ वर्मा, रवि मईडा, विराट सिंह सिंगरोलिया, भानुप्रताप सिंह , दिव्यांशी मीणा, परी पांचाल, का चयन अलग अलग आयु वर्ग में हुआ है।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आर.सी तिवारी, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी, राजेश कोठरी, राहुल वर्मा, शंकरलाल मालवीय, अशोक व्यास, निमित शर्मा, यशस्वी राव, गौरव मेहता, अमित सिंह राजपूत, श्वेता डोडिया, मुस्कान राठौर, राहुल दिक्षित, अर्पित कुमावत, अशोक धाकड़, राहुल परमार, अजय तलवाड़िया, अमित रावल, शुभम तलोदिया, अभिषेक शर्मा, रईस खान, अंजली शर्मा, नम्रता पांडे, बबिता पांडे, श्रवण पांडिया आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

Back to top button