November 20, 2024

Ratlam/जिले में गुंडे, बदमाशों के ख़िलाफ़ प्रशासन हुआ सख्त: पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो ढाबों को जेसीबी से हटाया

रतलाम,16 दिसम्बर(इ खबर टुडे) । सीएम शिवराज सिंह चौहान के अवैध गतिविधियों, गुंडों ,बदमाशों, माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के तहत रतलाम में एक बार फिर से पुलिस ने ऐसे तत्वों खिलाफ अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर जावरा पुलिस ने अवैध निर्माण को तोड़ने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

जावरा सीएसपी पी.एस. राणावत ने बताया कि एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और गुंडे, बदमाश खिलाफ लगातार गुंडा फाइल खोलने के साथ ही उनकी अवैध संपत्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जावरा तहसील ग्राम बोरदा निवासी शोएब खान की अवैध संपत्तियों को तोड़ने की कार्रवाई की गई।पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो ढाबों को जेसीबी चलाकर पूरी तरह नष्ट कर दिया।

सीएसपी पी.एस. राणावत ने बताया कि शोएब के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है ।पूर्व में उसे जिला बदर भी किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार करीब 25 लाख रुपए मूल्य की अवैध संपत्ति को नष्ट किया गया। एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

You may have missed