November 18, 2024

रतलाम :ऑनलाइन किये गये आर्डर को को वापस करने के दौरान अज्ञात आरोपी ने एमबीए की छात्रा से की 34 हजार रूपये की ठंगी

रतलाम,05 मार्च(इ खबरटुडे)। जिले में ऑनलाइन ठंगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ठंगी को अंजाम देने वाले आरोपी इस प्रकार ठंगी को अंजाम देते है की अनपढ़ तो ठीक अच्छे पढ़े-लिखे लोग भी इनके जाल में फंस जाते है। ऐसा ही एक और मामला जिले के जावरा शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है। जहा अज्ञात आरोपी ने एमबीए की छात्रा से 34 हजार रूपये की ठंगी की वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार चारु पिता सतीश श्रोत्रिय जाति ब्राम्ह्मण उम्र 53वर्ष नि. मुगलपुरा जावरा ने जावरा शहर थाने में शिकायत दर्ज करवाई की उदयपुर के गीतांजली अस्पताल में एमबीए की पढ़ाई कर रही मेरी बेटी ने 5 दिन पहले ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़ॉन से टीशर्ट आर्डर की थी। जिसके कुछ दिन बाद आर्डर किये गए टीशर्ट मेरी बेटी को मिले थे। लेकिन उक्त टीशर्ट की गुंणवता सही नहीं होने पर मेरी बेटी ने आर्डर किये टीशर्ट अमेज़ॉन के माध्यम से वापस कर दिए।

लेकिन आर्डर वापस करने के बाद भी पूर्व में ऑनलाइन जमा की गई राशि खाते में वापस नहीं आई। जिसके बाद मेरी बेटी ने ऑनलाइन कंपनी के ग्राहक सेवा नम्बर पर कॉल किया। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने खुद को अमेज़ॉन ग्राहक सेवा का कर्मचारी बताया और आर्डर वापसी के बाद मिलने वाली राशि को लेकर चर्चा करने के दौरान बैंक और ओटीपी की जानकारी प्राप्त कर मेरी बेटी के खाते से 34 हजार रूपये निकाल लिये।

अज्ञात आरोपी ने युवती को कंपनी के बारे में इस प्रकार बताया कि युवती कुछ समझ पाती उससे पहले ही राशि उसके खाते से निकाली जा चुकी थी। इस दौरान युवती को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की अंदाजा हुआ। जिसके बाद युवती ने अपने परिजनों को अपने साथ हुई ठंगी की जानकारी देते हुए जावरा शहर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ ऑनलाइन ठंगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने उक्त मामले मर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed