November 24, 2024

Ratlam Triple Murder- हत्यारों का सुराग देने वाले के लिए दस-दस हजार का ईनाम घोषित,पुलिस ने हासिल किए हत्यारों के चेहरे लेकिन नहीं हो सकी पहचान

रतलाम,27 नवंबर (इ खबरटुडे)। राजीव नगर में हुए तिहरे हत्याकाण्ड में पुलिस ने आरोपियों के फोटो तो सीसीटीवी फुटेज से निकाल लिए है,लेकिन उनकी पहचान नहींकी जा सकी है। हत्यारों का सुराग देने पर पुलिस ने दस-दस हजार रु. का नगद ईनाम भी घोषित कर दिया है।
हत्याकाण्ड के बाद से इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को कई तथ्य हाथ लग चुके है। पहले यह माना जा रहा था कि हत्यारे घटनास्थल पर पैदल पंहुचे थे और वहां से गाडी लेकर फरार हुए थे,लेकिन अब यह निर्विवाद रुप से स्थापित हो चुका है कि हत्यारे सफेद रंग के स्कूटर पर सवार होकर वहां पंहुचे थे और वहां से लौटते वक्त उन्होने मृतिका की कालेरंग की एक्टिवा भी साथ में ले ली थी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनो हत्यारे स्कूटर से आगे पीछे चलते हुए फरार हुए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच के बाद उनके चेहरे पहचानने की भी कोशिश की,लेकिन फुटेज में दोनो आरोपियों के चेहरे धुंधले आए है। पुलिस ने इन धुंधली तस्वीरों के जरिये हत्यारों की खोजबीन शुरु कर दी है।
हत्यारों का सुराग देने पर दस दस हजार रु. का ईनाम भी घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने इ खबरटुडे को बताया कि चेहरे धुंधले होने की वजह से स्पष्ट रुप से पहचान में नहीं आ रहे हैैं। इसी को देखते हुए ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी हत्यारों का सुराग देगा उसे पुलिस की ओर से नगद राशि का ईनाम दिया जाएगा। किसी एक अपराधी की जानकारी देने पर दस हजार रु. का नगद इनाम घोषित किया गया है। दोनो की जानकारी देने पर ईनाम की राशि बीस हजार हो जाएगी।

You may have missed