January 23, 2025

रतलाम/ राज्य स्तरीय वेट-लिफ्टिंग में रतलाम की बालिका ने किया नाम रोशन ,आल ओवर इण्डिया लेवल पर प्राप्त की नौवीं रेंक :देखिये वीडियो

tejs

रतलाम,08 फरवरी (इ खबरटुडे)।रतलाम की बेटी ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया। तेजस्वी पिता केशव प्रजापति ने राज्य स्तरीय वेट-लिफ्टिंग में आल ओवर इण्डिया लेवल पर नौवीं रेंक प्राप्त की। पूर्व में भी तेजस्वी ने खेल चेतना मेला अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी छाप छोड़ चुकी है।

जानकारी के अनुसार तेजस्वी की खेलो में रूचि को देखते हुए जिला खेल अधिकारी श्रींमती रुबिका दीवान ने उसे एथलेटिक्स खेल की बजाय वेट-लिफ्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया और उसे उसकी तैयारी करने का मार्ग भी दिखाया। तेजस्वी के पिता केशव ने बताया कि वेट-लिफ्टिंग की इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए तेजस्वी ने दिन-रात एक कर मेहनत की और ये जीत उसी मेहनत का नतीजा है।

वही रतलाम वेट-लिफ्टिंग एसोसिएशन ने अध्यक्ष अश्विन जायसवाल ने तेजस्वी की लगन को देखते हुए उसके उपयोग के लिए सभी संसाधनों की व्यवस्था की। जिससे तेजस्वी को ये मुकाम हासिल करने में काफी ज्यादा मदद मिली। तेजस्वी का खेलो इंडिया रैंकिंग स्पर्धा के लिए भी चयन हुआ हे।

इ खबर टुडे की खबरे अपने मोबाईल पर देखने को नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिये

https://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93

You may have missed