Big Success : रतलाम पुलिस की बडी सफलता,धानमण्डी की किराना दुकान में हुई लाखों की चोरी का मामला सुलझाया, महंगी फारचूनर गाडी चुराने वाले चोर को भी धर दबोचा(देखिए वीडियो)

sp pc1

रतलाम,18 फरवरी (इ खबरटुडे)। पुलिस ने चोरी की दो बडी वारदातों को सुलझानें में सफलता प्राप्त की है। करीब एक पखवाडे पहले शहर के मुख्य बाजार धानमण्डी की एक किराना दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,वहीं दो दिन पहले जावरा रोड से चुराई गई महंगी फारचूनर गाडी को बरामद करते हुए चोरी में लिप्त मुंबई निवासी आरोपी को भी धर दबोचा है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में दोनो उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। एसपी अमित कुमार ने बताया कि जावरा रोड पर स्थित सृजन कालेज के समाप रिची क्रेन सर्विस का आफिस है। विगत 16 फरवरी को रिची क्रेन सर्विस के बाहर खडी 48 लाख रु.कीमत की फारचूनर गाडी क्र.एमपी 43 सीबी 4942 किसी ने चुरा ली। शहर की औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने फरियादी गुरप्रीतसिंह पिता सुरेन्द्र ंिसह धीमन की रिपोर्ट पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ की।

एशपी अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक करने के साथ ही अन्य तकनीकी जांच के आधार पर फारचूनर की चोरी में आशुतोष पिता राजीव पाठक 24 नि. बोरीवली मुंबई के लिप्त होने के संकेत मिले। उक्त संदेही की लोकेशन भी तकनीकी जांच के आधार पर ढूंढी गई। पुलिस को पता चला कि संदेही सागर जिले के कुंदरु गांव के आसपास छुपा हुआ है। रतलाम पुलिस ने सागर पुलिस के साथ इन जानकारियों को साझा किया और सागर पुलिस की मदद से आरोपी को कुंदरु के जंगल से धर दबोचा। आरोपी ने फारचूनर गाडी की नम्बर प्लेट बदलकर गाडी को भी जंगल में छुपा दिया था। कडी पूछताछ के बाद फारचूनर गाडी को जब्त कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने रतलाम के रेल नगर से एक मोटर साइकिल चुराने की बात भी स्वीकार की। उसने बताया कि फारचूनर की चोरी को अंजाम देने के लिए रैकी करने के लिए उसने मोटर साइकिल चुराई थी। फारचूनर चुराने के बाद उसने मोटर साइकिल को रतलाम में ही रेल नगर में छुपा दिया था। पुलिस ने उक्त मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी आशुतोष के खिलाफ पहले भी मुबंई में लूट का एक मामला दर्ज है।

चोरी की इस वारदात का खुलासा करने में अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया ,थाना औघोगिक क्षैत्र रतलाम के थाना प्रभारी उनि. वी.डी.जोशी ,उनि.रायसिह परमार, सउनि. प्रदीप शर्मा,सउनि.कैलाश सैनी,प्रआर 104 नौशाद खान ,आरक्षक 289 रवि चंदेल, आर.682 महेन्द्रसिंह आर 15 अभिषेक पाठक ,आर 161 अर्जुन खिंची, आर.189 विजय वसुनिया,आर 950 लंकेश पाटीदार,आर 971 सुमित बघेल एवं थाना खुरई शहर/ग्रामीण जिला सागर के निरीक्षक शशी विश्वकर्मा ,आर 1329 जयेन्द्रसिह सेंगर,आर 1537 सुरज शर्मा,आर 1315 शिवकरणसिह तोमर,आर 1805 सचिन यादव,आर 1487 सुरत प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस द्वारा अर्जित दूसरी उपलब्धि की जानकारी देते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि विगत 28-29 जनवरी की दरम्यानी रात को धानमण्डी स्थित पवन किराना भण्डार नामक दुकान के शटर का ताला तोडकर अज्ञात व्यक्ति दुकान में गल्ले में रखे करीब पांच लाख रु.चुरा कर ले गए थे। इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर माणकचौक पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने टीआई अनुराग यादव के निर्देश और एसआई प्रवीण वास्कले के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर उन्हे इस मामले की जांच के दिर्नेश दिए थे। पुलिस की इस विशेष टीम ने जांच के आधार पर सोमवार को आरोपी सोहनलाल पिता हालुराम गूर्जर 22 नि.ग्र्राम समेलिया थाना रतनगढ जि. नीमच को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों कैलाश कुमावत और विजय के साथ मिलकर चोरी की वारदात को कबूल किया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त टाटा एस (छोटा हाथी) लोडिंग वाहन क्र.एमपी 44 जेडडी 6294 और नगदी बीस हजार रु. जब्त किए। चोर की वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों को तलाश जारी है।

चोरी की इस वारदात को सुलझाने में थाना प्रभारी उप निरी.अनुराग यादव, उनि. प्रविण वास्कले, सउनि शिवनाथसिह राठौर, प्रआर नारायणसिह जादौन, प्रआर दिलीप रावत, आर रणवीरसिह भदोरिया, आर अविनाश मिश्रा, आर गोविंद गेहलोत व सायबर टीम उनि राजा तिवारी,प्रआर लक्ष्मीनारायण, प्रआर हिम्मतसिह. प्रआर मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार, मंयक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया का विशेष योगदान रहा ।

You may have missed