November 19, 2024

रेलवे स्टेशन पर गुम ज्वेलरी रतलाम पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से खोज कर फरियादी को सौंपी

रतलाम, 07 मार्च(इ खबर टुडे)। शहर में पुलिस अधीक्षक की पहल पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे एक बार फिर उपयोगी साबित हुए। रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के जेब से गिरा सोने का गहना पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से खोज निकाला और उसे सम्बंधित व्यक्ति को सौप दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी ऋषभ सोलंकी द्वारा थाना डी डी नगर में आवेदन दिया कि रेलवे प्लेटफार्म नंबर 7 रतलाम पर दिनाक 04 मार्च को जेब में से मोबाइल निकालने के दौरान जेब में रखा करीब आधे तोले का मांग का टिका गिर गया था जिसकी कीमत करीब 32 हजार रु थी । सूचना मिलने पर थाना डीडी नगर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए । कैमरे चेक कर ज्वेलरी उठाने वाले व्यक्ति की पहचान की गई और खोई ज्वेलरी बरामद की गई। पुलिस द्वारा फरियादी ऋषभ सोलंकी को उनकी ज्वेलरी सौंपी गई। गुम ज्वेलरी ढूंढने में आर पवन जाट थाना डीडी नगर, आर पारस चावला, आर लाखन धबई (सीसीटीवी कंट्रोल रूम) की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed