January 13, 2025

रतलाम / पिकअप से गौवंश का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oplus_131072

Oplus_131072

रतलाम,13 जनवरी(इ खबर टुडे)। बिलपांक थाना क्षैत्र अंतर्गत पुलिस ने गौवंश का परिवहन करते पिकअप वाहन के साथ दो आरोपियों को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तीन गाय व दो बछड़े भी बरामद किये गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को हिन्दू संगठन नेता मुकेश बंजारा ने बिलपांक पुलिस को सुचना दी की महु नीमच हाईवे रोड सगस बावजी मन्दिर के पास आमरोड धराड गोवंश का अवैध परिवहन हो रहा है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो पीकअप क्र. MP14GB04 47 का आरोपी चालक शाहरुख पिता रईस कुरैशी मुसलमान 19 वर्षीय निवासी भैसापाडा कोर्ट के पास मन्दसौर और खलासी अरबाज पिता राजा कुरैशी मुसलमान 18 वर्षीय निवासी भैसापाडा कोर्ट के पास मन्दसौर को गिरफ्तार करते हुए तीन गाय और दो बछड़े को बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपियों पर धारा 6,9 10 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधि.2004 व 11(1)(घ),(च) पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

You may have missed